Rajasthan Loksabha Election 2024: जालोर. निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान 85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है. जिसके तहत प्रथम चरण में जालोर, आहोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशन में प्रथम दिन रविवार को होम वोटिंग के तहत गठित मतदान दलों ने मतदान करवाया गया.

how_much_cost_of__election_in_india

रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (145) में बूथ नं. 127 की मतदाता जाखड़ी निवासी 97 वर्षीय सुखी देवी तथा जालोर विधानसभा क्षेत्र (142) में बूथ नं. 86 की मतदाता 92 वर्षीय पेपी देवी ने होम वोटिंग के माध्यम से अपना मत डालकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई.

वही जालोर विधानसभा में बूथ संख्या 86 की 90 वर्षीय मतदाता हवा देवी ने निर्वाचन विभाग द्वारा बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग के प्रावधान की सराहना करते हुए मतदान को लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक बताया तथा सभी को 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर जरूर मतदान करने की बात कही. बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन चुनावों में वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग के प्रावधानों को प्रशंसनीय बताया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें