Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर . प्रदेश में चुनाव के दोनों चरण सम्पन्न होने के बाद अब भाजपा के बड़े नेता दूसरे राज्यों के प्रचार की कमान संभालेंगे. पार्टी ने कई नेताओं की दूसरे राज्य, शहरों में जाने का कार्यक्रम तय कर दिया है. इनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, भूपेन्द्र यादव के अलावा सतीश पूनिया, राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य शामिल हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झारखंड के धनबाद और रांची में सभा करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद वे दिल्ली में एक लोकसभा सीट पर रोड शो करेंगे. वहीं, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पहले पंजाब, पश्चिम बंगाल जाएंगे फिर झारखंड के अलावा गुजरात के कच्छ-भुज, बनासकाठा क्षेत्रों में सभा कर बैठक लेंगे. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भूपेन्द्र यादव का कार्यक्रम भी बन गया है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया अब अगले एक माह तक हरियाणा में ही चुनावी बिसात बिछाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अगले दो चरण के चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सात सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. वे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहेंगे और यहीं से कमान संभालेंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब जाएंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ रविवार को हैदराबाद जाएंगे. संभवतया तीसरे चरण के प्रचार थमने के बाद ही दूसरे राज्य में जाएंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें