Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को आमतौर पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। इन 12 निर्वाचन क्षेत्रों के 24,370 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन क्षेत्रों में रूप से 57.87 प्रतिशत estimated ( including 0.61% postal ballot ) मतदान दर्ज किया गया है। फॉर्म 17ए की जांच के बाद 20 अप्रैल तक ही अंतिम मतदान Final poll data प्रतिशत के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं।
निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 और (वर्ष 2019) का मतदान प्रतिशत
- गंगानगर : 65.64 (74.39%)
- बीकानेर : 53.96 (59.24%)
- चूरू : 62.98(65.65%)
- झुंझुनूं : 51.62(61.78%)
- सीकर : 57.28(64.76%)
- जयपुर ग्रामीण : 56.58(65%)
- जयपुर : 62.87(68.11%)
- अलवर : 59.79(66.82%)
- भरतपुर : 52.69(58.81%)
- करौली-धौलपुर : 49.29(55.06%)
- दौसा : 55.21(61.20%)
- नागौर : 56.89(62.15%)
आचार संहिता उल्लंघन की 2,600 शिकायतें निस्तारित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल एप प्रदेशभर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 5,084 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से सही पाई गई सभी 2,600 शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- New Honda Amaze भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- ‘हाथ’ का छूटेगा ‘साइकिल’ से साथ! राहुल गांधी के संभल दौरे पर सपा उठा रही सवाल, SP नेता रामगोपाल यादव ने कह डाली ये बात…
- ‘…पुलिस के पास बहुत सारे हथियार हैं’ संभल हिंसा में ‘पाकिस्तानी’ कनेक्शन पर अखिलेश का बड़ा बयान, कही ये बात
- IIT स्टूडेंट की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप
- राम कौशल्या के बेटे ही नहीं बल्कि जगत के पिता है – लाटा महाराज