Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान लोकसभा मिशन 25 का जिम्मा अब दिग्गजों ने संभाल लिया है। सूत्रों की माने तो 31 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीकर में भव्य रोड शो करने जा रहे हैं। वहीं 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली में जनसभा प्रस्तावित है।
अमित शाह 31 मार्च और 1 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। दौरे की शुरुआत जयपुर से होगी। अमित शाह 31 मार्च को दोपहर बाद जयपुर पहुंचेंगे। जहां वे सात लोकसभा क्षेत्रों की कोर कमेटियों जयपुर, धौलपुर, नागौर, दौसा, चुरू, झुंझुनूं, और करौली की बैठक लेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम 4 बजे सीकर में रोड शो करेंगे।अगले दिन 1 अप्रैल को भी चुरू लोकसभा का कार्यक्रम भी बन सकता है।
अमित शाह के दौरे के अगले ही दिन यानी 2 अप्रैल को पीएम मोदी का दौरा है। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कोटपूतली में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी। कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज में पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रास्ते में मिला लोडेड देशी कट्टाः कैसे और किसने चलाई बंदूक संदिग्ध, 12 साल के मासूम को लगे इतने छर्रे, हालत गंभीर
- बांग्लादेश ने ISKCON के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका: धार्मिक समारोह में भाग लेने आ रहे थे, पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक लिया
- ‘ओझा सर’… नाम तो सुना ही होगा न! जानिए कौन हैं Avadh Ojha
- ‘…महिलाओं का फीडबैक जरूरी’, CS ने जल आपूर्ति योजनाओं के सोशल ऑडिट को लेकर दिए ये निर्देश
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बीच पश्चिम बंगाल CM ममता ने PM मोदी से कर डाली यह बड़ी मांग