Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 24-24 सीटों की तस्वीर साफ हो गई है। हालांकि अब भी 1-1 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है।

कांग्रेस ने जहां बांसवाड़ा सीट पर वहीं बीजेपी ने भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 काफी दिलचस्प होने वाला है। बीजेपी ने राजस्थान में मिशन -25 को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

पहले चरण के तहत 12 सीटों की तस्वीर

राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जिसमें 12 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा। इन 12 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पहले चरण में बीकानेर, चूरू, जयपुर शहर, नागौर और दौसा ये 5 लोकसभा सीट ऐसी हैं जिस पर उम्मीदवारों के बीच दंगल काफी जबरदस्त होने वाला है।

  • गंगानगर -प्रियंका बालन v/s कुलदीप इंदौरा
  • बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल v/s गोविंद राम मेघवाल
  • चूरू – देवेन्द्र झाझरिया v/s राहुल कस्वां
  • झुंझुनूं- शुभकरण चौधरी v/s बृजेंद्र ओला
  • सीकर- स्वामी सुमेधानंद v/s सरस्वती अमराराम (CPI)
  • जयपुर ग्रामीण- राव राजेंद्र सिंह v/s अनिल चोपड़ा
  • जयपुर शहर- मंजू शर्मा v/s प्रताप सिंह
  • अलवर- भूपेंद्र यादव v/s ललित यादव
  • भरतपुर- रामस्वरूप कोली v/s संजना जाटव
  • करौली धौलपुर- इंदु देवी जाटव v/s भजनलाल जाटव
  • दौसा- कन्हैया लाल मीणा v/s मुरारी लाल मीणा
  • नागौर- ज्योति मिर्धा v/s हनुमान बेनीवाल (RLP)

दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान

राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होनेवाला है, जिसमें 13 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा। दूसरे चरण में टोंक, अजमेर, जोधपुर, कोटा और बाड़मेर सीट पर चुनाव अहम होनेवाला है।

  • टोंक सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया v/s हरीश चंद मीणा
  • अजमेर- भागीरथ चौधरी v/s रामचंद्र चौधरी
  • पाली- पी.पी. चौधरी v/s संगीता बेनीवाल
  • जोधपुर- गजेन्द्र सिंह शेखावत v/s करन सिंह
  • बाड़मेर- कैलाश चौधरी v/s उमेदा राम बेनीवाल
  • जालोर- लुम्बाराम ‘चौधरी v/s वैभव गहलोत
  • उदयपुर- मन्नालाल रावत v/s तारा चंद मीणा
  • चित्तौड़गढ़- सी.पी. जोशी v/s अनिल चोपड़ा
  • राजसमंद- महिमा विशेश्वर सिंह v/s सुदर्शन रावत
  • कोटा- ओम बिरला v/s प्रहलाद गुंजल
  • झालावाड़ बारां- दुष्यंत सिंह v/s उर्मिला जैन भाया
  • भीलवाड़ा- Nil दामोदर गुर्जर
  • बांसवाड़ा- महेंद्रजीत मालवीय Nil

वहीं बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए मुश्किल पैदा करने के लिए रविंद्र सिंह भाटी ने भी चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। जो कि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें