Rajasthan Loksabha Election: लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र कांग्रेस प्रदेश की राजधानी जयपुर से करने जा रही है। सोनिया गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 6 अप्रैल को जयपुर में एक जनसभा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।
बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र राजस्थान की राजधानी जयपुर से जारी करेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर क्षेत्र में अति कर दी है। लोगों में आक्रोश भी है, लेकिन ईडी, इनकम टैक्स के डर से बोल नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के समय अंडरकरंट के कारण हमारी सरकार चली गई। उत्तर भारत में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव हार गई थी। एकमात्र सीट नागौर से नाथूराम मिर्धा जीते थे। इंदिरा गांधी खुद भी हार गई, लेकिन एक बार फिर इंदिरा गांधी की आंधी चली और वे भी सांसद बने। उन्होंने कहा कि इसबार अंडरकरंट भी अपना असर दिखा सकता है।
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भाजपा और केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा 400 सीट हासिल करने की बात कर रही है, लेकिन भीतर से डरी हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Galaxy S25 Ultra’ मार्केट में दस्तक देने को तैयार, Display पर Anti-Reflective Coating समेत ये 5 फीचर्स उड़ा देंगे होश!
- WhatsApp’s new feature: व्हाट्सएप जल्द लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैट मैसेज को आपकी पसंदीदा भाषा में करेगा ट्रांसलेट
- Ubuy’s New Feature: अब WhatsApp के जरिए करें अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग, जानिए कैसे काम करता है
- हादसा या आत्महत्या? छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, सवालों के घेरे में प्रबंधन
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप