
Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान की हॉट सीट चित्तौड़गढ़ पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दो बार के सांसद के बाद अब तीसरी बार फिर से उम्मीदवार बनकर चुनावी रण में हैं। वहीं उदय लाल आंजना को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सीपी जोशी को कुल मतदान का 67.04 फीसदी वोट मिले थे और जीत के अंतर में उन्हें 39.05 फीसदी मत मिले।
2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल सिंह ईडवा के बाहरी प्रत्याशी बनाम स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा गर्म रहा जिसकी बदौलत भाजपा उम्मीदवार 5 लाख 76 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की।

लोकसभा चुनावी के रण में जहां भाजपा उम्मीदवार मोदी के चेहरे के साथ-साथ विश्वास, विरासत और विकास का मुद्दा लेकर घर घर जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार आंजना बेरोजगारी, महंगाई, किसानों के मुद्दे, रोजगार समेत पिछले 10 साल में सांसद की संसदीय क्षेत्र में क्या उपलब्धि रही के बारे में सवाल को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
बता दें कि इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार मांगी लाल रोत समेत 18 उम्मीदवार हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं। मैदान में हैं। संसदीय क्षेत्र में इस बार 21 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता हैं, जो प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला करेंगे।
यहां अब तक हुए लोकसभा के 17 में से 7 चुनाव कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं, बाकी 10 चुनावों में पहले भारतीय जनसंघ और फिर भाजपा के खाते में है। हालांकि साल 1957 और 1962 के लोकसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी. फिर 1967 के चुनाव में कांग्रेस के ही टिकट पर चित्तौड़गढ़ से विजयी हुए।
1971 में यहां से भारतीय जनसंघ तो 1977 के चुनाव में जनता पार्टी ने चुनाव जीता। इसी तरह 1980 और 84 में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। 1989, 1991 और 96 के चुनाव में यह सीट से भाजपा के ही खाते में रही।
1998 के चुनाव में कांग्रेस, 1999 और 2004 के चुनाव में भाजपा बाद में 2009 में एक बार फिर कांग्रेस ने चुनाव जीता। साल 2014 व 2019 के लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में रही और चंद्र प्रकाश जोशी सांसद बने रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोयला खदान में बड़ा हादसा: स्लैब गरने से मलबे में दबे कई मजदूर, राहत और बचाव कार्य जारी…
- खतरे में सीएम नीतीश की कुर्सी, दिल्ली में हो रही तैयारी! बजट सत्र छोड़कर अचानक अमित शाह से मिलने पहुंचे विजय सिन्हा, जानें सियासी मायने
- पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने का दूसरा चरण शुरू: 56 घंटे में जलेगा 10 टन यूनियन कार्बाइड का कचरा, जानिए पहले की ट्रायल रिपोर्ट
- Rajasthan News: बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी बनीं मिसेज यूनिवर्स 2025, थाईलैंड में रचा इतिहास
- स्वास्थ्य मंत्री के रिश्तेदार होने का दावा करने वाले सिविल सर्जन के खिलाफ जांच शुरू, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने दर्ज कराए बयान, आंदोलन की दी चेतावनी