Rajasthan Loksabha Elections 2024 : उदयपुर. लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत 26 अप्रेल को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए नियुक्त सुरक्षा कर्मी, मतदान दलों तथा विभिन्न प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिकों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करने के लिए अलग-अलग तिथियों में सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. सुरक्षा कर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में 14 अप्रेल से सुविधा केंद्र प्रारंभ होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि पुलिस विभाग, एमबीसी तथा आरएसी जवानों के लिए 14 से 18 अप्रेल तक रिजर्व पुलिस लाइन उदयपुर में कुल 12 सुविधा केंद्र स्थापित होंगे. इसमें 8 विधानसभावार तथा 4 अन्य जिलों के कार्मिकों के लिए रहेंगे. मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम के लिए 15-16 अप्रेल को श्रमजीवी महाविद्यालय तथा राजकीय फतह उमावि उदयपुर में 12-12 सुविधा केंद्र स्थापित होंगे. इनमें भी 8 विधानसभा वार तथा शेष 4 अन्य जिलों के लिए रहेंगे.

मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय के लिए 18 अप्रेल तथा 20 अप्रेल को श्रमजीवी कॉलेज व फतह स्कूल परिसर में 12-12 सुविधा केंद्र स्थापित रहेंगे. पुलिस विभाग, एमबीसी व आरएसी के लिए 21 से 23 अप्रेल तक पुलिस लाइन उदयपुर तथा पीटीएस खेरवाड़ा में 12-12 केंद्र रहेंगे. महिला एवं दिव्यांग मतदान दल के लिए 21 अप्रेल को श्रमजीवी महाविद्यालय व रिसीव व डिस्पेच स्टाफ के लिए 22 अप्रेल को सुखाड़िया रंगमंच परिसर में 12-12 केंद्र स्थापित होंगे. रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय व निर्वाचन प्रकोष्ठों में नियुक्त कार्मिकों के लिए संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर 22-24 अप्रेल तक सुविधा केंद्र स्थापित रहेगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें