Rajasthan Loksabha Elections 2024: चूरू. करीब 39 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमलावर रहे. भ्रष्टाचार शब्द का इस्तेमाल उन्होंने बीस से अधिक बार किया. उनकी मौजूदगी में सीएम भजनलाल शर्मा और प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया का भाषण हुआ.
पूरी थाली तो अभी बाकी है
पीएम ने कहा कि अब तक जो हुआ है, वो तो ट्रेलर है. मोदी ने अभी तक एपेटाइजर ही परोसा है. पूरी थाली तो अभी बाकी है. बहुत कुछ करना है. देश को बहुत आगे लेकर जाना है.
‘बड़े नेताओं’ को नसीहत बोले, जनता के बीच जाइए
मंच पर मौजूद बड़े नेताओं की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव का समय है. मेरी चिंता छोड़ दीजिए. आप इतने सारे लोग यहां बैठे हो. जनता के बीच जाइए… मैं तो छोटे कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठ जाऊंगा. पीएम मोदी की इस नसीहत के बाद मंच पर मौजूद बड़े नेता एक दूसरे को देखने लगे.
कुदरत इशारा करती है कि हवा का रुख किस तरफ है
पीएम ने कहा राजस्थान पराक्रम और परिश्रम की धरती है. राजस्थान जो ठान लेता है, वो पत्थर की लकीर बन जाता है. यही जज्बा मैं सामने देख रहा हूं. गर्मी और धूप ने हिम्मत की परीक्षा लेना शुरू कर दिया, लेकिन आज परमात्मा की कृपा से मौसम ठीक लग रहा है. कुदरत साथ देती है तो इशारा भी करती है कि हवा का रुख किस तरफ है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं