Rajasthan Losksabha Elections 2024:जयपुर. राजस्थान में दोनों चरणों में 25 सीटों पर मतदान के बाद फलोदी सट्टा बाजार के भाव ने सत्तारूढ़ बीजेपी का ब्लडप्रेशर बढ़ा दिया है. इसके मुताबिक राज्य की आधा दर्जन सीटों पर भारी उलटफेर की संभावना है, तो 8 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर है.
इन 6 सीटों पर बड़ा उलटफेर
नागौर : बीजेपी के ज्योति मिर्धा
का भाव 1.25 रुपये, जबकि आरएलपी के हनुमान बेनीवाल का भाव 60 से 70 पैसे हैं.
दौसा : बीजेपी के कन्हैया लाल मीणा का भाव 1.30 रुपये है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा का भाव 60 से 70 पैसे हैं.
करौली-धौलपुर: बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव का भाव 1.50 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव का भाव 40 से 50 पैसे है.
Loksabha Elections 2024: चौधरियों में ‘चौधरी’ बनने की बड़ी लड़ाईhttps://lalluram.com/loksabha-elections-2024-big-fight-to-become-chaudhary-among-chaudharys/
सीकर : बीजेपी प्रत्याशी स्वामी
सुमेधानंद सरस्वती का भाव 1.50 रुपये है, जबकि कांग्रेस समर्थित सीपीआई उम्मीदवार अमराराम का भाव 40 से 50 पैसे बताया जा रहा है.
झुझुनूं यहां बीजेपी प्रत्याशी
शुभकरण चौधरी का भाव 1.30 रुपये, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला का भाव 50 से 60 पैसे हैं. चूरू: बीजेपी के गढ़ में देवेंद्र झाझरिया का भाव 1.25 रुपये, तो राहुल कस्वां का भाव 60 से 70 पैसे है.
कन्हैया कुमार ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकातhttps://lalluram.com/kanhaiya-kumar-met-sunita-kejriwal/
कांटे की टक्कर वाली सीटें
बारमेड़-जैसलमेर : कांग्रेस के उम्मेदाराम 90 पैसे, तो भाजपा के कैलाश का भाव 3 रुपये है.
जालोर सिरोही : भाजपा के लुंबाराम चौधरी 30-35 पैसे, तो कांग्रेस के वैभव गहलोत 2.50 रु. राजसमंद : भाजपा की महिमा कुमारी 70-80 पैसे तो कांग्रेस के दामोदर प्रसाद गुर्जर 1.20 रु है.
अजमेर: भाजपा के भागीरथ का 70-75 पैसे के भाव, कांग्रेस के रामचंद्र का 1.50 रुपये का भाव है. n भीलवाड़ाः भाजपा के दामोदर अग्रवाल 80-90 पैसे, तो कांग्रेस के सीपी जोशी 1.10 रुपये है. बांसवाड़ा : महेंद्रजीत मालवीय 80-90 पैसे, वहीं बीएपी के रोत 1.15 रुपये के भाव है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक