7 people died on the spot in road accident in Nagaur: राजस्थान के नागौर जिले में आज एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. हादसा डीडवाना इलाके में लोक परिवहन बस और ईको कार की टक्कर से हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में मारे गए सभी लोग कार में सवार थे.
हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हादसे की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. वहां से दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे डीडवाना इलाके के बाथड़ी गांव के पास हुई. लोक परिवहन बस और ईको कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई और चारों तरफ खून बिखर गया. हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां के हालात देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इस पर वे भी मौके पर दौड़ पड़े.
कार पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई
हादसे का शिकार हुई कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. उसमें शव फंसे हुए थे. बाद में मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस प्रशासन ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला. अन्य घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल पर हर तरफ खून देखकर कई लोगों की हालत खराब हो गई.
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई
हादसे में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है. वहीं, हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
उल्लेखनीय है कि आज जैसलमेर जिले में बीएसएफ का एक ट्रक पलट गया. उस हादसे में भी सीमा सुरक्षा बल के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी और 12 अन्य जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों का जैसलमेर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक