Rajasthan Monsoon: राजस्थान में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की सक्रियता ने कहर बरपा रखा है। शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे कई सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं। मानसून ने जून महीने में बारिश के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। 21 जून को प्रदेश के 12 स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

श्रीगंगानगर में बरसात के बीच कायम भीषण गर्मी
हालांकि प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी है, मगर श्रीगंगानगर में गर्मी का असर अब भी बरकरार है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 165 मिमी बारिश टोंक के निवाई में हुई। जयपुर के चाकसू में 153 मिमी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 139 मिमी, दौसा के सीकरी में 119 मिमी, बूंदी में 116 मिमी और कोटा में 115 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, श्रीगंगानगर का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सर्वाधिक रहा, जबकि सबसे कम तापमान सिरोही में 20.6 डिग्री रहा।
मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री, अलवर 26.2 डिग्री, जयपुर 25.3 डिग्री, सीकर 23.5 डिग्री, कोटा 24.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 24.7 डिग्री, बाड़मेर 29.8 डिग्री, जैसलमेर 29.2 डिग्री, जोधपुर 25.6 डिग्री, बीकानेर 29.8 डिग्री, चूरू 27.8 डिग्री, श्रीगंगानगर 30.8 डिग्री और माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 22 जून के लिए प्रदेश के 22 जिलों में अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा में येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर और झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
पूर्वोत्तर राजस्थान में बढ़ेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की शाखा गुजरात होते हुए राजस्थान तक पहुंच चुकी है। इसका प्रभाव पूर्वोत्तर राजस्थान के जिलों अलवर, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में अधिक दिखाई देगा। 22 से 24 जून के बीच इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में बन सकता है तगड़ा सिस्टम
- 17 अगस्त महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का चंद्र, बेल पत्र और वैष्णव तिलक से अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 17 August Horoscope : इस राशि के जातकों के नौकरी में बन रहे हैं बदलाव के योग, आए में होगी वृद्धि …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 17 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, तेज धूप से बढ़ी उमस और गर्मी, तापमान में 2 से 3 डिग्री तक होगी बढ़ोतरी