Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के संबंध में कहा कि पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। विधायक दल की बैठक सोमवार को होने की संभावना है। बता दें कि शनिवार रात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से नवनिर्वाचित विधायकों की डिजिटल माध्यम से बातचीत हुई।
बता दें कि मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और दीया कुमारी के नामों की अटकलें चल रही हैं। भाजपा ने राजस्थान में विधायक दल का नेता चुनने के लिए निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।
पार्टी एक प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार रात नड्डा ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से बात की। उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विधायकों से बातचीत की गई। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी जुड़े थे।
वहीं झारखंड में कांग्रेस सांसद के ठिकाने से मिले 200 करोड़ के बारे में कहा कि कांग्रेस मतलब करप्शन की दुकान, यह इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनको मोहब्बत पैसों से है, इनको मोहब्बत सिर्फ लूट से है। इसलिए इस मोहब्बत की दुकान में नोटों का कितना बड़ा ढेर मिला है। लूट एवं झूठ की दुकान ही कांग्रेस का असली सच है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी