Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के संबंध में कहा कि पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। विधायक दल की बैठक सोमवार को होने की संभावना है। बता दें कि शनिवार रात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से नवनिर्वाचित विधायकों की डिजिटल माध्यम से बातचीत हुई।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/Rajasthan-News-10.jpg)
बता दें कि मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और दीया कुमारी के नामों की अटकलें चल रही हैं। भाजपा ने राजस्थान में विधायक दल का नेता चुनने के लिए निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पार्टी एक प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार रात नड्डा ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से बात की। उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विधायकों से बातचीत की गई। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी जुड़े थे।
वहीं झारखंड में कांग्रेस सांसद के ठिकाने से मिले 200 करोड़ के बारे में कहा कि कांग्रेस मतलब करप्शन की दुकान, यह इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनको मोहब्बत पैसों से है, इनको मोहब्बत सिर्फ लूट से है। इसलिए इस मोहब्बत की दुकान में नोटों का कितना बड़ा ढेर मिला है। लूट एवं झूठ की दुकान ही कांग्रेस का असली सच है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भोपाल को मिलेगी बड़ी सौगात: राजधानी के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का उद्घाटन करेंगे CM डॉ. मोहन, 154 करोड़ में बनकर हुआ है तैयार
- IND vs ENG: पहला टी20 जीतने से गदगद हुए कप्तान सूर्या, इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे
- राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज केस में सुनवाई टली, इस मामले को लेकर कोर्ट में होनी थी Hearing
- IND vs ENG 1st T20I: भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज, इंग्लिश टीम को 7 विकेट से हराया, अभिषेक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, वरुण ने झटके 3 विकेट
- Today’s Top News: गैस रिसाव से 38 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, सुरक्षाबालों ने 16 नक्सलियों को किया ढेर, कर्तव्य पथ पर नजर आएगी भगवान राम के ननिहाल की झलक, 24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत, राजधानी में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें