
Rajasthan News: जोधपुर. कार से मालिक के 22.50 लाख रुपए लेकर फरार होने वाले ड्राइवर के घर से 17.50 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. पुलिस आरोपी की तालाश में जुटी हुई है.

थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को अग्रवाल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के मैनेजर गोविंद प्रजापत ने बासनी थाने में केस दर्ज कराया था कि गुरुवार को इंडस्ट्रीज के मालिक जयप्रकाश अग्रवाल द्वारा बैंक में जमा करवाने के लिए घर से कार में 22.50 लाख रुपए लेकर निकले थे. लेकिन कार चालक सुरेंद्रसिंह पुत्र शक्ति सिंह राजपूत निवासी 67 भगवान महावीर नगर शोभावतों की ढाणी कार सहित रुपए लेकर फरार हो गया.
मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. इसको लेकर टीम गठित की गई. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सुरेंद्रसिंह पुत्र शक्तिसिंह राजपूत ने रुपयों से भरा बैग अपने मकान के कमरे में रखा है, उसे वह तालाबंद कर फरार हो गया है. टीम उसके घर पहुंची और दबिश देकर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान मुलजिम सुरेंद्रसिंह के तालाबंद कमरे में रुपयों से भरा बैग जिसमें 17.50 लाख रुपए माल. बरामद किए हैं. मुलजिम सुरेंद्रसिंह घटना के बाद टीम कई स्थानों पर दबिश दे रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan Weather: तपने लगा राजस्थान! आज बाड़मेर में 40° पहुंच सकता है पारा
- Rajasthan Income Tax Raid: 10 करोड़ की ज्वैलरी और 5.34 करोड़ नकद बरामद
- विधानसभा में हंगामा : निलंबन के बाद कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक, भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या
- Holi 2025: भांग की ठंडाई के बिना होली अधूरी, मगर इन लोगों को नहीं करना चाहिए इसका सेवन…
- ड्राइवर ने खोया संतुलन, रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक साथ 25 लोगों की…