Rajasthan News: जयपुर. उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण 24 अप्रेल को 24 रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी, गाड़ी संख्या 04572, गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी, गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 04743 रद्द रहेंगी।

इसी के साथ ही हिसार- लुधियाना, गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू, गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04:746, लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार, गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश व गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 24 अप्रैल को रद्द रहेगी. इसी तरह 25 अप्रैल को धुरी-सिरसा व गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर को भी रद्द रखा जाएगा.

railway1

ये रेलगाड़ियां बठिंडा तक ही संचालित होंगी इसी तरह किसान आंदोलन की वजह से आठ रेलगाड़ियां 24 अप्रैल को बठिंडा तक ही संचालित होंगी. इनमें गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला को बठिंडा तक, गाड़ीसंख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी. गाड़ी 14887, ऋषिकेश-बाडमेर को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें