Rajasthan News: प्रसिद्द कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंडफिया के दानपात्र से दो चरणों में अब तक 10 करोड़ 31 लाख 45 हज़ार रुपए नोटों की गिनती हुई है. 3 अगस्त को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को श्रीसांवलिया सेठ के राजभोग आरती के बाद मन्दिर मण्डल अध्यक्ष और मन्दिर मण्डल प्रशासन समेत सदस्यों के मौजूदगी में दानपात्र खोला गया. जुलाई माह की दानपात्र राशि की गिनती मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच की जा रही है.
3 अगस्त को पहले राउंड की नोटों की गिनती में 6 करोड़ 11 लाख और दूसरे चरण में 4 करोड़ 20 लाख 45 हज़ार रुपए के नोटों की गिनती हो सकी थी. रविवार और 5 अगस्त सोमवार को दानराशि की गिनती नहीं हुई. वहीं दानपात्र से निकली राशि के अलावा भेंट कक्ष और ऑनलाईन मिलने वाले दानराशि की गिनती और सोने-चांदी का तौल होना अभी बाकी है.
बता दें कि श्री सांवरा सेठ के यहां रोजना हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. पिछले रविवार को हरियाली अमावस्या पर श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान लम्बी-लम्बी कतारें लग गई थीं.
नोटों की गिनती के दौरान सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है. मन्दिर मण्डल प्रशासन, मन्दिर मण्डल अध्यक्ष, सदस्य दानराशि की गिनती में लगे हुए हैं. गत माह 4 जुलाई को खोले गए दान पात्र, ऑनलाइन और भेंट कक्ष से पांच राउंड में कुल 19 करोड़ 07 लाख 63 हज़ार 755 रुपए प्राप्त हुए. वहीं 88 किलो 887 ग्राम चांदी व 505 ग्राम सोना भी प्राप्त हुआ.
ये खबरें भी पढ़ें
- Rajasthan News: बच्चों के नंबर कम तो फेल होंगे टीचर, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
- ग्वालियर में पूर्व सब रजिस्ट्रार के घर ED की रेड: टीम के हाथ लगे अहम दस्तावेज, रात 11 बजे बुलाया सुनार, केके अरोरा का सौरभ शर्मा से है लिंक
- Ayushman Yojana: आयुष्मान भारत योजना फिलहाल दिल्ली नहीं होगी लागू, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई; केजरीवाल बोले- यह देश का सबसे बड़ा घोटाला
- MUDA मामले में कर्नाटक CM सिद्धारमैया के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 300 करोड़ रुपये की 142 संपत्ति जब्त
- आज ‘न्याय का दिन’: बंगाल को हिलाकर रख देने वाले आरजी कर रेप-मर्डर केस में 161 दिन बाद आज आएगा कोर्ट का फैसला, पढ़ें RG Kar Rape Murder Case की पूरी टाइमलाइन