Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना को लेकर दूदू विधानसभा के 1200 श्रद्धालु रविवार को स्पेशल ट्रेन से माता वैष्णो देवी के दरबार में धोक लगाने के लिए गांधी नगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं दूदू विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाबूलाल नागर की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को रवाना किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिये कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार ने वरिष्ठ जनों की भावना के अनुरूप तीर्थयात्रा योजना में विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि दूदू विधायक बाबूलाल नागर द्वारा अपने खर्चे पर 1200 श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन से यात्रा करवाना अनुकरणीय पहल है।
वहीं, अपने संबोधन में विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा धार्मिक क्षेत्र के विकास सहित हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। ये सभी श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दरबार में धोक लगाकर मुख्यमंत्री जी के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करेंगे। वहीं, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि जनभावना का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने 593 मंदिरों के विकास के लिए 593 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today Gold Price In CG : 24 कैरेट सोने का दाम में आई गिरावट, जानें कितना घटा सोना …
- Rapido-Uber ने अपने सेफ्टी फीचर में किया ये बदलाव, महिलाओं की सुरक्षा को दि प्राथमिकता…
- Samantha Ruth Prabhu के पिता के निधन के बाद वायरल हो रहा उनका पोयम, बेटी के तलाक पर हो गए थे इमोशन …
- महिलाओं को उनके अधिकार और कल्याणकारी योजनाओं की महिलाओं को दें जानकारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान कही ये बात…
- विश्व बैंक के अधिकारियों से मिले मुख्यमंत्री भगवंत मान, आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए मांगा सहयोग