Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया, जिसमें कई अहम घोषणाएं की गईं। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। हालांकि, इस घोषणा के बाद प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि इससे पहले राजस्थान सरकार ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा को समाप्त कर दिया था।

किन्हें मिलेगा 150 यूनिट फ्री बिजली का लाभ?
यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नहीं बल्कि अल्प आय वर्ग के परिवारों के लिए लाई गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को हर महीने 150 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
क्या कहा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने?
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि निशुल्क घरेलू बिजली योजना के लाभार्थियों को और अधिक फायदा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही, वित्तीय भार को संतुलित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को अपनाया जाएगा।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
- इस योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे उत्पन्न होने वाली बिजली मुफ्त होगी।
- जिन परिवारों के पास छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
- योजना का लाभ गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा, जिनकी सालाना आय 1.5 लाख रुपये या उससे कम है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से कैसे जुड़ेगी यह योजना?
- केंद्र सरकार की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जा रहा है।
- इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी भी दी जाती है।
- राजस्थान सरकार इस योजना का उपयोग कर गरीब परिवारों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली देगी।
पढ़ें ये खबरें
- एंटी-हाईजैक मॉक ड्रिलः भोपाल एयरपोर्ट पर आतंकियों से किस तरीके से निपटे इसको लेकर की गई मॉक ड्रील
- तलाक के 2 महीने बाद Shubhangi Atre के एक्स-हस्बैंड Piyush Poorey का निधन, इस बीमारी से हुई मौत …
- Akshaya Tritiya 2025: मालव्य और गजकेसरी योग का दुर्लभ संयोग, इन चीजों के लिए के लिए सबसे उत्तम दिन…
- MP में 35 पंचायत CEO का तबादला: भोपाल-ग्वालियर, जबलपुर के अफसरों को ग्रामीण इलाकों में भेजा, यहां देखिए किसे कहां मिली पोस्टिंग
- नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान, कहा- देश में झूठ बोलने का ट्रेंड चल रहा, इसलिए