Rajasthan News: RBI द्वारा 2 हजार के नोट बंद करने के निर्णय लिए जाने के बाद राजस्थान के मंत्रालय से लगे योजना भवन की एक बंद आलमारी से 2.31 करोड़ कैश बरामद किया हुए।
इसी के साथ ही एक किलो वजन की सोने की बिस्किट भी जब्त की गई है। बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इतना कैश योजना भवन के बेसमेंट में रखी गईं अलमारियों से बरामद किया गया है।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत को इस घटना की जानकारी दे दी है। बता दें कि योजना भवन में आईटी विभाग, आधार-यूआईडी के दफ्तर हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। जांच के लिए टीम का गठन कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के अनुसार बेसमेंट से नकदी और सोना मिला है। , जहां ई-फाइलिंग प्रोजेक्ट के तहत फाइलों को स्कैन कर डिजिटाइज किया जाता है वहीं दो अलमारियां बंद थीं, उनकी चाबियां नहीं मिल रही थीं। चाबियां नहीं मिलने पर अलमारियों को लॉक को तोड़ दिया गया। एक अलमारी में फाइलें मिलीं, जबकि दूसरी अलमारी में एक ट्रॉली सूटकेस मिला। ट्रॉली सूटकेस को खोलकर देखा गया तो उसमें नोट भरे हुए थे। जिसके बाद कर्मचारियों ने अशोक नगर थाने को सूचना दी। नोट गिनने की मशीन से सारे नोटों की गिनती की गई। साथ ही, एक किलो सोने के बिस्किट भी मिले हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में BSc छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत: किराये के मकान में रहकर कर रही थी पढ़ाई, UP से मिलने आई थी मां तभी उठाया आत्मघाती कदम
- SSP कार्यालय के सामने आत्मदाह करने वाले शख्स की मौत, घर पर तैनात की गई पुलिस
- गिरिराज सिंह ने INDIA गठबंधन पर बोला अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा- इनमें से किसी में इतनी ताकत नहीं थी की वो…
- सीएम डॉ मोहन का तीसरा विदेश दौरा: यूके-जर्मनी के बाद अब जापान जाएंगे मुख्यमंत्री, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपति को करेंगे आमंत्रित
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ मेले के लिए अयोध्या और प्रयागराज जाने वाली OSRTC बसों को दिखाई हरी झंडी…