Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार के कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने आम जनता के लिए एक बड़ा कदम उठाने की घोषणा की है। इस पहल के तहत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 37 प्रकार की जांच मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा 15 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन
राज्यभर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अगुवाई में इस पहल को साकार किया जाएगा। ये शिविर न केवल जांच और उपचार की सुविधा देंगे, बल्कि आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।
मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर इन शिविरों को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करने और आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में होगा उपचार
चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि शिविरों में एलोपैथी के साथ आयुष पद्धति का भी उपयोग किया जाएगा। मरीजों को आवश्यकता होने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से टेलीकंसल्टेशन की सुविधा दी जाएगी। शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सामान्य कैंसर और अंधता जैसे रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जरूरतमंद मरीजों को एम्बुलेंस के माध्यम से उच्च चिकित्सा संस्थानों में भी रेफर किया जाएगा।
दिव्यांगजन को मिलेगी विशेष सुविधा
शिविरों में दिव्यांगजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मेडिकल बोर्ड की सहायता से उनकी जांच करवाई जाएगी और उन्हें यूडीआईडी (Unique Disability ID) प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।
फॉलोअप और रेफरल शिविरों की व्यवस्था
गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित करने के लिए पंचायत समिति मुख्यालयों पर फॉलोअप शिविर और जिला स्तर पर रेफरल शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज के साथ-साथ टेलीकंसल्टेशन सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।
निःशुल्क जांच सुविधाओं की सूची
इन शिविरों में कुल 37 प्रकार की जांच मुफ्त में उपलब्ध होंगी। इनमें ब्लड टेस्ट, शुगर लेवल, टीबी, मलेरिया, सामान्य कैंसर की जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण और अन्य सामान्य जांच शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में भारत‑साउथ अफ्रीका ODI मैच: NSUI ने खेल विभाग को सौंपा ज्ञापन, कहा‑ कम से कम 10,000 सीटें छात्रों को दी जाएं निःशुल्क, मांग पूरी न होने पर स्टेडियम घेराव की दी चेतावनी
- होमवर्क नहीं करने पर छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला : हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कहा – बच्चों के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं, स्कूल शिक्षा सचिव से मांगा जवाब
- स्कूल में कुल्हाड़ी लेकर पहुंची महिला, बच्चों से कहा-भाग जाओ, शिक्षकों से बोली- काट दूंगी… दहशत में विद्यार्थी
- रिटायर्ड शिक्षिका के हत्यारे का शॉर्ट एनकाउंटर: नौकरानी और बेटी निकले मास्टरमाइंड, प्रेमी ने धारदार हथियार से उतारा था मौत के घाट
- पति का गैर महिला के साथ था अवैध संबंध, पत्नी ने विरोध किया तो रचा ली दूसरी शादी, अब ससुराल वालों ने घर से निकाला
