Rajasthan News: श्रीडूंगरगढ़. रविवार शाम के करीब साढ़े सात बजे नेशनल हाईवे 11 पर गांव बिग्गा एवं स्वतलेरो के बीच में एक ट्रक एवं पिकअप की आमने सामने की भिड़ंत में पिकअप में सवार 4 जनों की मौत हो गई और गंभीर एक घायल को बीकानेर रेफर किया गया है.

मौके पर ज्जपणो गांव सेवा समिति, गरीब सेवा संस्थान के कार्यकर्ता एम्बुलेस लेकर पहुंचे और पुलिस भी मौके पर पहुंची मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुस्वर पिकअप में सवार 5 व्यक्ति सोकर से किसी निजी कार्यक्रम में शरीक होकर लौट रहे थे. तभी बिग्गा के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी पिकअप टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थथे कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. मृतकों की पहचान काफी मस्कत के बाद हो सकी.

मृतकों की पहचान करने के कालू बास निवासी 35 वर्षीय रमेश पुत्र केशराराम माली, 45 वषॉग रामचन्द्र मोट पुत्र लक्ष्मीनारायण मोट, 60 वर्षीय भंवरलाल पुत्र सुरजाराम पुरोहित जैसत निवासी हरिराम पुत्र गणेशलाम जाट के रूप में हुई है. पवन पुत्र सत्यनारायण तिवाड़ी को हादसे के बाद सड़क पर बिखरे शव.

गंभीर घायल होने पर बीकानेर पोबोएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है. घटना को सूचना मिलने पर विधायक ताराचंद सारस्वत, एसडीएम मुकेश चौधरी, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, समाजसेवी बृजलाल तावांगिया जिला उप चिकित्सालय पहुंचे. वहीं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल व एसपी तेजस्विनी गौतम पीबीएम हॉस्पिटल पहुंची और सड़क हादसे में पापत व्यक्ति की कुशल क्षेम जानी और चिकिलस्कों को सभी आवश्यक इलाज करने के निर्देश दिए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें