Rajasthan News: भरतपुर के नदबई जिला चिकित्सालय में इलाज में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। 4 साल के मासूम की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और बच्चे के शव को लेकर धरने पर बैठ गए।

परिजनों का आरोप
बच्चे के पिता मनोज ने बताया कि उनका बेटा तेजस बुखार से पीड़ित था। सुबह 7:35 बजे उसे नदबई अस्पताल लाया गया। नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन काफी देर तक वह नहीं आए। जब डॉक्टर पहुंचे तो दूर से ही बच्चे को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों का कहना है कि रेफर के बाद एंबुलेंस में बच्चे की तबीयत और बिगड़ी। उन्होंने डॉक्टर को बुलाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सक मौके पर नहीं आए। इसी दौरान बच्चा दम तोड़ बैठा।
एंबुलेंस में देरी बनी वजह
अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा कि बच्चे की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे रेफर किया गया। डॉ. रामनिवास मीणा ने बताया कि बच्चे का इलाज किया गया था, लेकिन एंबुलेंस करीब एक घंटे देरी से पहुंची, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
कार्रवाई की मांग
मामले की जानकारी पर नदबई थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
पढ़ें ये खबरें
- इंदौर दूषित पानी कांड: शासन ने माना 24 मौतों में से 15 गंदे पानी से, MGM कॉलेज के Death Analysis रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, 5 माह का बच्चा भी बना शिकार
- पटना में आज दो जगह नितिन नवीन का पारंपरिक भोज, सीएम नीतीश से लेकर कार्यकर्ताओं तक को न्योता
- गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्तेत तेजी: FIIs की बिकवाली, DIIs ने संभाला मोर्चा
- Durg-Bhilai News Update: जांच के दौरान धान कम मिलने पर दो राइस मिल सील… आरटीई में अब सीधे पहली कक्षा में मिलेगा प्रवेश… विलंब से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस…
- Maharashtra Nagar Nigam Election Results LIVE: BMC समेत 29 महानगरपालिकाओं के शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त, उद्धव ठाकरे-शरद पवार इन सीटों पर आगे, भाजपा प्रदेश कार्यालय जश्न की तैयारियां शुरू

