Rajasthan News: भरतपुर के नदबई जिला चिकित्सालय में इलाज में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। 4 साल के मासूम की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और बच्चे के शव को लेकर धरने पर बैठ गए।

परिजनों का आरोप
बच्चे के पिता मनोज ने बताया कि उनका बेटा तेजस बुखार से पीड़ित था। सुबह 7:35 बजे उसे नदबई अस्पताल लाया गया। नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन काफी देर तक वह नहीं आए। जब डॉक्टर पहुंचे तो दूर से ही बच्चे को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों का कहना है कि रेफर के बाद एंबुलेंस में बच्चे की तबीयत और बिगड़ी। उन्होंने डॉक्टर को बुलाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सक मौके पर नहीं आए। इसी दौरान बच्चा दम तोड़ बैठा।
एंबुलेंस में देरी बनी वजह
अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा कि बच्चे की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे रेफर किया गया। डॉ. रामनिवास मीणा ने बताया कि बच्चे का इलाज किया गया था, लेकिन एंबुलेंस करीब एक घंटे देरी से पहुंची, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
कार्रवाई की मांग
मामले की जानकारी पर नदबई थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
पढ़ें ये खबरें
- दूर हो जाएंगे गिले-शिकवे! आजम खान के घर पहुंचे अखिलेश यादव, लंबे अरसे के बाद दोनों नेताओं के बीच मुलाकात
- झारखंड में पूरा परिवार खत्म : पति-पत्नी ने अपने साथ बच्ची को भी पिला दिया जहर, पुलिस ने शुरू की जांच
- शील बायोटेक IPO : पहले ही दिन निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 63 रुपये का शेयर 91 पर लिस्ट, जानिए पूरी कहानी
- अदाणी फाउंडेशन की पहल : नवरात्रि पर चन्द्रहासिनी मंदिर परिसर में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 868 श्रद्धालुओं ने लिया लाभ
- RPF Latest News: गुप्त निगरानी में थे RPF के सब इंस्पेक्टर… सामने बैठें दो चोरों ने मारा पॉकिट, देखें Exclusive Video