Rajasthan News: भरतपुर के नदबई जिला चिकित्सालय में इलाज में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। 4 साल के मासूम की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और बच्चे के शव को लेकर धरने पर बैठ गए।

परिजनों का आरोप
बच्चे के पिता मनोज ने बताया कि उनका बेटा तेजस बुखार से पीड़ित था। सुबह 7:35 बजे उसे नदबई अस्पताल लाया गया। नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन काफी देर तक वह नहीं आए। जब डॉक्टर पहुंचे तो दूर से ही बच्चे को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों का कहना है कि रेफर के बाद एंबुलेंस में बच्चे की तबीयत और बिगड़ी। उन्होंने डॉक्टर को बुलाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सक मौके पर नहीं आए। इसी दौरान बच्चा दम तोड़ बैठा।
एंबुलेंस में देरी बनी वजह
अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा कि बच्चे की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे रेफर किया गया। डॉ. रामनिवास मीणा ने बताया कि बच्चे का इलाज किया गया था, लेकिन एंबुलेंस करीब एक घंटे देरी से पहुंची, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
कार्रवाई की मांग
मामले की जानकारी पर नदबई थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
पढ़ें ये खबरें
- खजुराहो के रिक्की मार्टिन के गाने बने विदेशियों की पसंदः FIFA वर्ल्ड कप के बाद सुनाया जापानी गाना, सैलानियों ने पसंद किए देशी इंग्लिश गाने
- सीएम योगी बाराबंकी दौरा कल, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
- महाकाल के दरबार में एक्टर्स का जमावड़ा: ‘छावा’ फेम दिव्या दत्ता ने नंदी हाल में बैठकर किए दर्शन, कल पति के साथ पहुंची थी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा
- आतंकी मुस्लिम ही क्यों होते हैं? बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने दागा सवाल तो मैदान में कूदी महबूबा मुफ्ती, दिया ये जवाब
- बेंगलुरु जेल से एक और VIDEO वायरल, पार्टी ऑल नाइट के नारे के साथ कैदी करते दिखे डांस-शराब पार्टी ; पहले वीडियो में ISIS आतंकी फोन इस्तेमाल करता दिखा था
