Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक यात्री से 46.64 लाख रुपए का सोना पकड़ा है।
बता दें कि कि शारजाह से जयपुर पहुंचे यात्री ने सामना के कार्टन में सोना छिपाकर रखा था। कस्टम अधिकारियों सुबह ही शारजाह से आने वाली फ्टाइट में गोल्ड तस्करी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से एयरपोर्ट पर तैनात टीमों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए। जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई कस्टम अधिकारी एक्टिव हो गए।
यात्री शारजहा होते हुए रियाद से जयपुर फ्लाइट संख्या G9435 से जयपुर पहुंचा था। स्कैनिंग के दौरान शक होने पर गहनता से जांच की तो यात्री के बैग में सोने की छड़ियां मिली। इनका वजन तोला तो 756 ग्राम वजन पाया गया। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत 45 लाख 64 हजार 520 रुपए है।
जब इस संबंध में यात्री से जानकारी मांगी गई तो उसने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। इस पर यात्री से पूछताछ के लिए उसे कोर्ट मे पेश किया गया हैं। बता दें कि साल 2022 में भी कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड तस्करी में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RPF Raid in Dominos : Dominos में चल रहा था ये खेल, Raipur RPF ने की कार्रवाई
- 17 साल बाद गोरखपुर जेल से छूटा पाकिस्तानी कैदी, इस मामले में 2018 में हुई थी गिरफ्तारी
- 30 साल बाद कुंभ राशि में त्रिग्रही योग, 3 राशियों को आर्थिक लाभ और तरक्की के अवसर मिलेंगे
- इंदौर में SI से मारपीट और बदसलूकी का मामला: पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, Video बनाकर किया था वायरल
- Bihar News: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के लिए 10 जिलों के बदले परीक्षा केंद्र, देखें पूरी लिस्ट