Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक यात्री से 46.64 लाख रुपए का सोना पकड़ा है।

बता दें कि कि शारजाह से जयपुर पहुंचे यात्री ने सामना के कार्टन में सोना छिपाकर रखा था। कस्टम अधिकारियों सुबह ही शारजाह से आने वाली फ्टाइट में गोल्ड तस्करी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से एयरपोर्ट पर तैनात टीमों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए। जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई कस्टम अधिकारी एक्टिव हो गए।

यात्री शारजहा होते हुए रियाद से जयपुर फ्लाइट संख्या G9435 से जयपुर पहुंचा था। स्कैनिंग के दौरान शक होने पर गहनता से जांच की तो यात्री के बैग में सोने की छड़ियां मिली। इनका वजन तोला तो 756 ग्राम वजन पाया गया। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत 45 लाख 64 हजार 520 रुपए है।

जब इस संबंध में यात्री से जानकारी मांगी गई तो उसने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। इस पर यात्री से पूछताछ के लिए उसे कोर्ट मे पेश किया गया हैं। बता दें कि साल 2022 में भी कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड तस्करी में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें