Rajasthan News: जल जीवन मिशन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभी तक कुल 5 लाख 40 हजार जल कनेक्शन जारी कर राजस्थान देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। साथ ही, अभी तक जेजेएम में 17 हजार 578 करोड़ रूपए खर्च कर प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 2,902 करोड़ रूपए व्यय हुए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जल भवन में हुई जेजेएम की समीक्षा बैठक में ये आंकडे सामने आए। बैठक में बताया गया कि मिशन के तहत अभी तक 44 लाख 49 हजार जल कनेक्शन हो चुके हैं। बैठक में डॉ. अग्रवाल ने जल कनेक्शन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए और अधिशाषी अभियंता के स्तर पर निरंतर समीक्षा करने को कहा। उन्होंने पीएचईडी रीजन वाइज अधीक्षण अभियंताओं से प्रगति की जानकारी ली।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभिन्न रीजन की अलग से वीसी कर एफएचटीसी की प्रगति की समीक्षा करने एवं विशेषकर उदयपुर, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिलों में एफएचटीसी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में जनवरी से मार्च 2023 तक तीन महीनों में प्रदेश में 7 लाख 34 हजार 715 जल कनेक्शन किए गए थे। इस वित्तीय वर्ष में भी यही गति बरकरार रही तो राजस्थान जल कनेक्शन के मामले में काफी ऊपर आ जाएगा। उन्होंने जयपुर, अजमेर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर एवं भरतपुर को भी एफएचटीसी की गति बढाने के निर्देश दिए।
बैठक में जल गुणवत्ता परीक्षणों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। डॉ. अग्रवाल ने जीवाणु प्रदूषित एवं रसायनिक स्रोतों के उपचारात्मक उपाय, आंगनबाडी केन्द्रों, विद्यालयों, घरेलू जन कनेक्शनों के साथ ही ग्रामवार जल स्रोतों के गुणवत्ता परीक्षण, महिलाओं को एफटीके प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी ली।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़: सरपंच और उपसरपंच बर्खास्त, सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में हुई कार्रवाई
- CG CRIME: पुलिस ने 52 परियों पर दांव लगा रहे 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा, नकदी समेत 4 बाइक जब्त
- Jaan के लिए दे दी जान? युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए खुदकुशी की खौफनाक कहानी
- MCU में ABVP के कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ. आशीष जोशी, कांग्रेस का तंज- शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति की सबसे बड़ी योग्यता भाजपाई होना, कुलपति की रेस में थे शामिल
- वाह रे यूपी पुलिस! बीच सड़क महिला काटती रही बवाल, युवक पर बरसाईं गालियां, छीनी कार की चाबी, मूकदर्शक बने रहे कानून के रखवाले