Rajasthan News: राजस्थान के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मन्दिर मण्डल की ओर से रात 12 बजे 51 किलो मावे का केक काटा जाएगा. इस अवसर पर मन्दिर परिसर में भव्य आतिशबाजी होगी.

आज मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल की ओर से विशेष इंतजाम किये गए हैं. वही श्री सांवलियाजी सेठ के दरबार में रोजना हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा हुआ हैं.

श्री साँवलिया सेठ मंदिर में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. मन्दिर में दर्शन के लिए लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई हैं. अल सुबह मंगला आरती से लेकर देर रात तक श्री सांवलियाजी सेठ के दर्शन को भक्त पहुंच रहे हैं. व्यापार जगत में श्री सांवलियाजी सेठ की ख्याति इतनी है कि लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उन्हें अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं.

बता दें कि गुजरात के विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर श्री सांवलिया सेठ मंदिर का निर्माण किया गया है. मंदिर के गर्भगृह में सेठ सांवलिया जी की काले पत्थर की बनी मूर्ति स्थापित है जो भगवान कृष्ण के रंग को दर्शाती है. सांवलिया सेठ मंदिर की वास्तुकला प्राचीन हिंदू मंदिरों से प्रेरित है, मंदिर की दीवारों और खम्भों पर सुंदर नक्काशी की गयी है जबकि, फर्श गुलाबी, शुद्ध सफेद और पीले रंग के बेदाग रंगों से बना हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी पर मन्दिर परिसर समेत मंडफिया ग्राम के विभिन्न स्थानों पर करीब एक दर्जन राधा कृष्ण की ऑटोमेटिक संचालित झांकिया सजाई गई हैं. रात 12 बजे कान्हा के जन्मोत्सव पर केक काटा जाएगा और पंजीरी का भोग लगाया जाएगा. विशेष महाआरती, प्रसाद वितरण होगा. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर व आस-पास के क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन ने तैयारी कर ली है.

ये खबरें भी पढ़ें