Rajasthan News: दीपावली पर शुद्धता के नाम पर चल रहे मिलावटी घी के कारोबार का भांडा फोड करते हुए गोवर्धनविलास थाना पुलिस, डीएसटी टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक ही व्यापारी के दो प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 5217 किलो नकली देसी घी जब्त किया।

व्यापारी द्वारा विभिन्न ब्रांड का यह घी अलग-अलग पैकिंग के पैक में था। 15 किलो के घी का टीन 6 हजार में बेचा जा रहा था, जबकि बाजार में उसकी कीमत करीब 9 हजार रुपए थी। एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन व गिर्वा सीओ सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
दो ठिकानों पर छापे, हजारों किलो घी जब्त
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के मुताबिक खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, नरेंद्र सिंह चौहान और जगदीश सैनी की टीम के साथ सबसिटी सेंटर स्थित न्यू वैभव इंटरप्राइजेज तथा सेक्टर-14 ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित गोदाम पर छापा मारा। सबसिटी सेंटर से 1425 किलो जब्त किया गया। इनमें 15 किलो के 95 टीन भी शामिल थे।
इसी तरह सेक्टर-14 के गोदाम से 3795 किलो घी बरामद हुआ। दोनों जगह से कुल 5217 किलो घी जब्त किया गया। सबसिटी सेंटर पर मिले घी के टीन काऊ सिया और श्री ब्रांड नाम से भरे हुए थे। दुकान मालिक ने बताया कि उसने यह घी प्रतापगढ़ से खरीदा था और 15 किलो का टीन 6000 रुपए में बेच रहा था जबकि असली घी का बाजार मूल्य करीब 9000 रुपए प्रति टीन है।
पढ़ें ये खबरें
- नुआपड़ा उपचुनाव: 14 उम्मीदवार मैदान में, मुख्यमंत्री मोहन माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक करेंगे प्रचार
- माफियाओं की दबंगई: SDM के जब्त कर रखवाए अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को थाने से ले गए, देखती रह गई पुलिस
- धामी सरकार का प्रयास ला रहा रंग, 3 साल में उत्तराखण्ड पहुंचे 23 करोड़ से अधिक पर्यटक, प्रदेश के लाखों लोगों को मिला रोजगार
- रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मिली अनुमति, आदेश जारी…
- जमीन विवाद में किसान को थार से कुचला: बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े, युवती बोली- मेरी छाती पर बैठ गया और… 15 लोगों ने की मारपीट
