Rajasthan News: राजस्थान में 5वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर के अनुसार, परीक्षा 7 से 16 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस बार छात्रों को अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी उन्हें प्रश्न-पत्र बुकलेट में ही उत्तर लिखना होगा और रोल नंबर भी उसी में दर्ज करना होगा।

थानों में रखी जाएंगी प्रश्न-पत्र बुकलेट
परीक्षा की बुकलेट नजदीकी पुलिस थानों में सुरक्षित रखी जाएगी। इन्हें तीन तालों वाली अलमारी में रखा जाएगा। परीक्षा केंद्र अधीक्षक को थाने से बुकलेट निकालकर सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
परीक्षा कार्यक्रम और समय
- 7 अप्रैल– अंग्रेजी
- 8 अप्रैल– हिंदी
- 9 अप्रैल– पर्यावरण अध्ययन
- 15 अप्रैल– गणित
- 16 अप्रैल– विशेष विषय (संस्कृत, उर्दू, सिंधी)
परीक्षा का समय सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा।
सख्त नियम, सिर्फ केंद्र अधीक्षक रख सकेगा मोबाइल
परीक्षा के दौरान केवल केंद्र अधीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति होगी। सभी प्रश्न-पत्र दो भाषाओं में बुकलेट के रूप में होंगे ताकि छात्रों को समझने में आसानी हो।
प्रत्येक स्कूल में एक शिक्षक होगा एस्कॉर्ट
हर स्कूल में एक शिक्षक एस्कॉर्ट के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जो छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएगा। शिक्षा विभाग ने केंद्र अधीक्षकों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- घूस दोगे तो काम हो जाएगा! प्रधानाध्यापिका ने ठेकेदार से मांगी रिश्वत, फिर एंटी करप्शन की टीम शिक्षिका को ऐसे दबोचा…
- डबल इंजन की सरकार में रोजगार मांगने पर मिल रही लाठियां, भटकाव की राजनीति कर रही सरकार, युवाओं के साथ खड़ी है राजद
- शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के ठिकानों पर SVU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला, तीन जिलों में कार्रवाई जारी
- रायपुर एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स कैंसिल : विजिबिलिटी कम होने के कारण लैंडिंग में हो रही दिक्कत, यात्री परेशान
- छत्तीसगढ़ में अब नहीं होगी मनरेगा में गड़बड़ी, पारदर्शिता के लिए QR कोड के साथ GIS तकनीक का हो रहा उपयोग…