Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरूवार को राज्य विधान सभा में कहा कि सड़क दुर्घटनाएं बहुत ही गंभीर विषय है और राज्य सरकार इनकी रोकथाम के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा मानकों की पालना करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
मंत्री खींवसर शून्यकाल में गोगून्दा विधायक प्रतापलाल भील द्वारा पर्ची के माध्यम से इस सम्बन्ध में उठाये गए मामले पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र, अधिक मोड़, ढ़लान और भारी ट्रैफिक के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने बताया कि उक्त राजमार्ग पर विगत 6 माह में करीब 63 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें करीब 50 लोग मृतक और 37 लोग घायल हुए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में गृह विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। डार्क स्पॉट्स पर साइन बोर्ड लगवाने और इंटरसेप्टर गाड़ियों की उपलब्धता के सम्बन्ध में निर्देश दिये गए हैं। साथ ही, सड़क दुरूस्त करवाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भी लिखा गया है। मंत्री ने उम्मीद जताई की इस सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही होगी तथा सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘एक जिला-एक उत्पाद’ की तर्ज पर लगाई जाएगी फसलों की फूड प्रोसेसिंग यूनिट, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा- इससे बेरोजगारी दूर होगी..
- विकास के नाम पर विस्फोट ? मेट्रो रेल परियोजना के तहत बनाया जा रहा अंडरग्राउंड टनल, 1700 मकानों में आईं दरारें, कई को मकान खाली करने का नोटिस
- मिथिलांचल राज्य बनाने से क्या होगा?, राबड़ी देवी की मांग पर भड़के स्थानीय शख्स ने लालू राज की याद दिलाते हुए RJD पर बोला हमला
- Bihar News: बक्सर पहुंची जनकपुर को जा रही भगवान श्री राम की बारात, पहली बार निकाली गई है यात्रा
- ISKON बांग्लादेश में नहीं होगा बैन! याचिका की सुनवाई में हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत