Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरूवार को राज्य विधान सभा में कहा कि सड़क दुर्घटनाएं बहुत ही गंभीर विषय है और राज्य सरकार इनकी रोकथाम के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा मानकों की पालना करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
मंत्री खींवसर शून्यकाल में गोगून्दा विधायक प्रतापलाल भील द्वारा पर्ची के माध्यम से इस सम्बन्ध में उठाये गए मामले पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र, अधिक मोड़, ढ़लान और भारी ट्रैफिक के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने बताया कि उक्त राजमार्ग पर विगत 6 माह में करीब 63 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें करीब 50 लोग मृतक और 37 लोग घायल हुए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में गृह विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। डार्क स्पॉट्स पर साइन बोर्ड लगवाने और इंटरसेप्टर गाड़ियों की उपलब्धता के सम्बन्ध में निर्देश दिये गए हैं। साथ ही, सड़क दुरूस्त करवाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भी लिखा गया है। मंत्री ने उम्मीद जताई की इस सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही होगी तथा सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स
- मिल्कीपुर में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है, अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं- अवधेश प्रसाद
- ‘सुमन मैंने जहर खा लिया’, पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने की सुसाइड की कोशिश, थाना परिसर में मचा हडकंप
- Mahakumbh 2025 : ‘तारों की नगरी’ बनी संगम की धरती, देखिए खूबसूरत तस्वीरें