Rajasthan News: राजस्थान में 8 आरपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर आईपीएस बनाया गया है। यूपीएससी की चयन समिति ने बुधवार को इन अधिकारियों के नाम पर मुहर लगा दी। गृह मंत्रालय से अगले हफ्ते तक इसकी अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। अब राजस्थान में आईपीएस अधिकारियों की कुल संख्या 203 हो जाएगी।
यह फैसला यूपीएससी चयन समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों के साथ राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत, गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार और डीजीपी यूआर साहू शामिल हुए। 2023 में खाली 8 पदों के लिए आरपीएस से 24 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भेजे गए थे। इनमें से 1997 बैच के केवल राम, लोकेश सोनवाल और गोवर्धन लाल सौंकरिया, और 1998 बैच के रतन सिंह, महावीर सिंह राणावत, प्यारे लाल शिवराण, सतवीर सिंह और सतनाम सिंह को प्रमोशन मिला।
इस प्रक्रिया में लोकेश सोनवाल का मामला खास रहा। उन्हें रिश्वत मामले में कोर्ट से राहत मिलने के बाद अपनी वरिष्ठता बहाल करवानी पड़ी। इसके बाद राज्य सरकार ने संशोधित सूची यूपीएससी को भेजी, जिसमें लोकेश सोनवाल को दूसरे स्थान पर रखा गया। इस बदलाव की वजह से पीयूष दीक्षित, जो पहले आठवें स्थान पर थे, सूची से बाहर हो गए।
प्रमोट होने वाले अधिकारियों में दौसा के एएसपी लोकेश सोनवाल का नाम खास है। वे 1997 बैच के अधिकारी हैं और उनका परिवार राजनीति में सक्रिय है। उनकी पत्नी कांता सोनवाल भाजपा नेता हैं और जयपुर देहात दक्षिण की जिला महामंत्री रह चुकी हैं।
2023 के आठ खाली पदों के लिए चयन प्रक्रिया पहले 5 जुलाई को यूपीएससी में तय थी। लेकिन लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता विवाद की वजह से राज्य सरकार को नई सूची भेजनी पड़ी। गृह विभाग ने लोकेश सोनवाल की वरिष्ठता तय करने के बाद फाइल को आगे बढ़ाया। इसके बाद ही आठ अधिकारियों को आईपीएस बनाने का रास्ता साफ हुआ।
पढ़ें ये खबरें
- पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने की तैयारी, जांच टीम ने लिए पानी के सैंपल, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
- मिड-डे मील का खाना खाकर 7 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, दोषी कर्मचारियों पर गिरी गाज, मंत्री निर्मला भूरिया बोलीं- खाने की गुणवत्ता की हो रही जांच
- Share Market Investment: इस शेयर में आज तेजी, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, और रॉकेट बनेंगे स्टॉक, जानिए कौन सा है शेयर…
- गोपालगंज में रातभर चली पुलिस की छापेमारी, बड़हरा गांव से 22 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?
- दर्दनाक हादसा: गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही वाहन पलटी, एक 1 की मौत 4 घायल