Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार को एक ही गांव में करीब 90 लोगों के अचानक बीमार होने से अफरा-तफरी मच गई। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम तुरंत गांव पहुंची। मरीजों की हालत को देखते हुए किसी को चारपाई पर तो किसी को जमीन पर लिटाकर ही इलाज शुरू कर दिया गया। करीब 15 लोगों को नदबई राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का गांव में ही उपचार जारी है।

शादी समारोह के बाद बिगड़ी हालत
घटना भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की है, जहां शनिवार को सुरेश प्रजापत के बेटे की शादी का आयोजन हुआ था। शादी के भोजन में लड्डू, पूड़ी और सब्जी परोसी गई थी। दावत में खाना खाने के बाद बच्चों और महिलाओं समेत 90 लोग अचानक बीमार हो गए।
फूड पॉइजनिंग की आशंका
डॉक्टरों के मुताबिक, पनीर की सब्जी खाने के बाद लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए, जिससे सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। चिकित्सा विभाग के अनुसार, 90 बीमार लोगों में से 30 को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 19 लोग नदबई अस्पताल में भर्ती हैं। शेष मरीजों का इलाज गांव में ही किया जा रहा है।
प्रशासन कर रहा जांच
घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। डॉक्टरों की टीम गांव में मौजूद है और बीमार लोगों का इलाज जारी है। फिलहाल, सभी प्रभावित लोगों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- UP T20 League का शानदार आगाज, राजीव शुक्ला ने कहा- गांव शहर के बच्चों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका
- ‘किसके नाम हटे और किसके जुड़े’, दिग्विजय सिंह ने कहा- यह लोकतांत्रिक देश है, चुनाव आयोग से की ये मांग
- ‘जन सुराज के डर से सड़क पर नेता’, वोट अधिकार यात्रा पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, हसनपुर को तेजप्रताप का गढ़ बताने पर कही ये बात
- जीव-सृष्टि को बचाना है तो हमें नेट जीरो की तरफ जाना होगा… सीएम योगी ने किया ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन एवं सम्मिश्रण सुविधा का शुभारंभ
- ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ी: अस्पताल में कराए गए भर्ती, समर्थकों में चिंता का माहौल