Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार को एक ही गांव में करीब 90 लोगों के अचानक बीमार होने से अफरा-तफरी मच गई। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम तुरंत गांव पहुंची। मरीजों की हालत को देखते हुए किसी को चारपाई पर तो किसी को जमीन पर लिटाकर ही इलाज शुरू कर दिया गया। करीब 15 लोगों को नदबई राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का गांव में ही उपचार जारी है।

शादी समारोह के बाद बिगड़ी हालत
घटना भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की है, जहां शनिवार को सुरेश प्रजापत के बेटे की शादी का आयोजन हुआ था। शादी के भोजन में लड्डू, पूड़ी और सब्जी परोसी गई थी। दावत में खाना खाने के बाद बच्चों और महिलाओं समेत 90 लोग अचानक बीमार हो गए।
फूड पॉइजनिंग की आशंका
डॉक्टरों के मुताबिक, पनीर की सब्जी खाने के बाद लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए, जिससे सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। चिकित्सा विभाग के अनुसार, 90 बीमार लोगों में से 30 को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 19 लोग नदबई अस्पताल में भर्ती हैं। शेष मरीजों का इलाज गांव में ही किया जा रहा है।
प्रशासन कर रहा जांच
घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। डॉक्टरों की टीम गांव में मौजूद है और बीमार लोगों का इलाज जारी है। फिलहाल, सभी प्रभावित लोगों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- नशे के विरुद्ध कमिश्नरेट रायपुर सख्त : पैदल पेट्रोलिंग पर निकले ADCP-ACP समेत 35 अधिकारी, नशीले पदार्थों के साथ तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, दीप्ति प्रमोद दुबे ने नगर निगम आयुक्त को लिखा पत्र
- दो रसोईयों की मौत के मामले में लोक शिक्षण संचालालय ने जारी किया स्पष्टीकरण, शिक्षा मंत्री ने कही यह बात
- 26 जनवरी मनाने के बाद 27 को स्कूल जाना भूले टीचर, घूमते रहे बच्चे, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो..
- CM डॉ. मोहन ने राज्य स्तरीय ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का किया शुभारंभ, कैलाश खेर के सुरों से गूंजा भोपाल, केंद्रीय मंत्री ने कहा- दूसरे राज्यों के लिए भी बनेगा प्रेरणा

