Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार को एक ही गांव में करीब 90 लोगों के अचानक बीमार होने से अफरा-तफरी मच गई। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम तुरंत गांव पहुंची। मरीजों की हालत को देखते हुए किसी को चारपाई पर तो किसी को जमीन पर लिटाकर ही इलाज शुरू कर दिया गया। करीब 15 लोगों को नदबई राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का गांव में ही उपचार जारी है।

शादी समारोह के बाद बिगड़ी हालत
घटना भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की है, जहां शनिवार को सुरेश प्रजापत के बेटे की शादी का आयोजन हुआ था। शादी के भोजन में लड्डू, पूड़ी और सब्जी परोसी गई थी। दावत में खाना खाने के बाद बच्चों और महिलाओं समेत 90 लोग अचानक बीमार हो गए।
फूड पॉइजनिंग की आशंका
डॉक्टरों के मुताबिक, पनीर की सब्जी खाने के बाद लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए, जिससे सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। चिकित्सा विभाग के अनुसार, 90 बीमार लोगों में से 30 को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 19 लोग नदबई अस्पताल में भर्ती हैं। शेष मरीजों का इलाज गांव में ही किया जा रहा है।
प्रशासन कर रहा जांच
घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। डॉक्टरों की टीम गांव में मौजूद है और बीमार लोगों का इलाज जारी है। फिलहाल, सभी प्रभावित लोगों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- यह सरकारी स्कूल बना नवाचार का मॉडल, प्रदेश का पहला ‘मैथ्स पार्क’ बच्चों में जगा रहा गणित का जुनून
- Good news: राजधानी के लोगों को मेट्रो में फ्री सफर का मौका, 10 दिन किराया हो सकता है निःशुल्क
- रनों की बारिश… शतकों का अंबार… सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने आ रहा ये खूंखार बल्लेबाज, टेस्ट में बन गया ‘दीवार’
- ‘SIR प्रक्रिया में संस्कारधानी में 1200 संदिग्ध’, प्रदेशभर में एक लाख से ज्यादा, पूर्व मंत्री के दावे से हलचल तेज
- Rajnandgaon-Dongargarh News Update: सड़क हादसे में 6 घायल, चार की हालत गंभीर… धान बेचने पर राइस मिल सील… व्यापम परीक्षा में काला, नीला, हरे रंग का कपड़ा बैन… जलतरंग कालोनी में आधी रात काटे जा रहे हरे-भरे पेड़… 25 लाख कीमत के अवैध धान के साथ 2 वाहन जब्त

