Rajasthan News: धौलपुर जिले के उमरेह गांव में फसल की रखवाली करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। अगले दिन रविवार को जब किसान घर नहीं लौटा तो परिजनों को तलाश के दौरान इस दुर्घटना की जानकारी मिली।
मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में शनिवार रात फसल की रखवाली करने गए 35 साल के किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। दरअसल हाईटेंशन लाइन के बगल में किसान की लाश पड़ी थी। जिसकी जानकारी बाद में पुलिस को दी गई।
मृतक के भाई पवन कुमार ने बताया कि 35 वर्षीय राधेलाल पुत्र भगवानलाल मीणा फसल की रखवाली करने गया था। रविवार को जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन खेत पर तलाश करने पहुंचे, जहां वह मृत मिला। मृतक के परिवार में छह बेटियां हैं।
मामले की जांच कर रहे सदर पुलिस थाने के एएसआई मुकेश कुमार के अनुसार परिजनों की शिकायत पर बिजली करंट से मौत होना बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत: अब गाइडलाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन, जानें पूरी डिटेल्स
- सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक की सर्विसिंग करवाकर लौट रहे थे घर
- घुटनों पर UP सरकार का ‘सिस्टम’: धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग कर रहे भू-माफिया, SDM ने लिखा पत्र, कार्रवाई करने में पुलिस के फूल रहे हाथ-पांव, कहीं सेटिंग तो नहीं?
- तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच
- IPL Auction : यूपी के 25 खिलाड़ी IPL की नीलामी में शामिल, BCCI ने जारी की सूची