
Rajasthan News: कोटा में कोचिंग छात्रा की किडनैपिंग के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित लड़की के पिता कोचिंग इंस्टीट्यूट पर अपनी बेटी के रिकॉर्ड गायब करने का आरोप लगा रहे हैं। इधर कोटा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन ने मंगलवार को सूचना देने वालों को 20 हजार रुपये देने का ऐलान भी किया है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कोई अहम सुराग लगेगा। बता दें युवती की उम्र 21 साल है। वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली है।
लड़की के पिता बताया कि उन्हें उनकी बेटी की तस्वीर भेजी गई है जिसमें लड़की के हाथ और पैरे बंधे नगर आ रहे हैं। पिता ने यह भी दावा किया है कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।
युवती के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी को पिछले साल अगस्त में परीक्षा की कोचिंग के लिए कोटा ले गए थे और वह विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रावास में रह रही थी।
वहीं पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान उस संस्थान या छात्रावास में युवती के प्रवेश का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, जिसका उल्लेख उसके पिता ने किया था। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जल्द ही इस मामले में कुछ खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पंजाब विजिलेंस ब्यूरो में बड़े स्तर पर तबादले, 6 एसएसपी बदले
- Parliament Budget Session: लोकसभा में राहुल गांधी की अपील, पूरा विपक्ष चाहता है वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर चर्चा हो
- कैरेबियाई देश डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टी मनाने गई भारतीय छात्रा लापता, चार दिन से कुछ अता-पता नहीं
- GST अधिकारी से मारपीट: जान से मारने की धमकी, वाणिज्यिक कर निरीक्षकों ने किया काम का बहिष्कार
- न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की विमान को बम से उड़ाने की धमकी, बीच रास्ते से वापस मुंबई लौटी फ्लाइट