Rajasthan News: कोटा में कोचिंग छात्रा की किडनैपिंग के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित लड़की के पिता कोचिंग इंस्टीट्यूट पर अपनी बेटी के रिकॉर्ड गायब करने का आरोप लगा रहे हैं। इधर कोटा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन ने मंगलवार को सूचना देने वालों को 20 हजार रुपये देने का ऐलान भी किया है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कोई अहम सुराग लगेगा। बता दें युवती की उम्र 21 साल है। वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली है।
लड़की के पिता बताया कि उन्हें उनकी बेटी की तस्वीर भेजी गई है जिसमें लड़की के हाथ और पैरे बंधे नगर आ रहे हैं। पिता ने यह भी दावा किया है कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।
युवती के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी को पिछले साल अगस्त में परीक्षा की कोचिंग के लिए कोटा ले गए थे और वह विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रावास में रह रही थी।
वहीं पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान उस संस्थान या छात्रावास में युवती के प्रवेश का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, जिसका उल्लेख उसके पिता ने किया था। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जल्द ही इस मामले में कुछ खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IIT Student Suicide: आईआईटी छात्र ने किया सुसाइड, पंखे से लटकता मिला शव, हॉस्टल में मचा हड़कंप
- युवाओं के लिए अच्छी खबरः अग्निवीर भर्ती के लिए 6 से 13 जनवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
- Rishabh Pant: सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ये महारिकॉर्ड…
- Black Warrant का ट्रेलर हुआ रिलीज, डरपोक जेलर और तिहाड़ जेल की कहानी दिखाएगी ये सीरीज …
- New Year Discount: Honda ने दिया नए साल का तोहफा, कारों पर मिल सकता है ₹90,000 तक की बंपर डिस्काउंट…