Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश में कोचिंग सेंटर्स से जुड़े छात्रों की आत्महत्या के मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में कहा कि कोचिंग सेंटर्स के लिए विधानसभा में विधेयक पेश किया जाएगा. सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता (एजी) राजेंद्र प्रसाद ने अदालत को जानकारी दी कि कोचिंग सेंटर्स के नियमित संचालन के लिए कानून बनाने की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है कि आगामी विधानसभा सत्र में इसे पेश कर दिया जाएगा.

अदालत का रुख और अगली सुनवाई की तारीख
सरकार का पक्ष सुनने और इसे रिकॉर्ड पर लेने के बाद जस्टिस इंद्रजीत सिंह और जस्टिस वीके भारवानी की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी तय की है. उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई में अदालत ने कहा था कि जब तक कोचिंग सेंटर्स के लिए कोई नियामक कानून नहीं बनता, तब तक केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पंजीकरण किया जाए.
कोचिंग सेंटर्स की जिलेवार सूची अदालत में पेश
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में संचालित कोचिंग सेंटर्स की जिलेवार सूची अदालत में पेश की गई. दरअसल, कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले कई छात्रों की आत्महत्या को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने वर्ष 2016 में स्वप्रेरणा से मामले का संज्ञान लिया था और इसे जनहित याचिका के रूप में दर्ज किया था.
महाधिवक्ता ने अदालत में क्या कहा ?
महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार कोचिंग सेंटर्स के संचालन के लिए सभी आवश्यक बिंदुओं पर काम कर रही है. इस विधेयक का उद्देश्य कोचिंग संस्थानों की कार्यप्रणाली को नियमित करना और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. महाधिवक्ता के बयान को रिकॉर्ड पर लेते हुए अदालत ने सुनवाई को 10 फरवरी तक टाल दिया.
पढ़ें ये खबरें
- लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 के प्रमुख संवाददाता सत्या राजपूत को वीर महाराणा प्रताप शौर्य सम्मान, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया सम्मानित
- Bihar News : 20 सूत्री की पहली बैठक में सवालों की बौछार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर उठे मुद्दे
- मानस शुक्ला मामले में हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार का बताया अवैध क्रेशर, चपेट में आने से 12 साल के बच्चे को गंवाना पड़ा था हाथ
- शर्मनाक : राजधानी में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, रिश्तेदार आरोपी गिरफ्तार
- आफत का अलर्टः 7 दिन के लिए लखनऊ चिड़ियाघर बंद, जानिए आखिर क्या है इस फैसले के पीछे की बड़ी वजह…