Rajasthan News: नदबई. यहां आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा होते होते उस समय टल गया, जब गांव सेवला के समीप एलपीजी गैस से भरे टैंकर में आग लग गई. गैस से भरे टैंकर में अचानक आग लगता देख चालक-परिचालक ने कूद कर जान बचाई.

सूचना पर लखनपुर व डहरामोड़ चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच राजमार्ग पर वाहनों का संचालन रोक दिया. वहीं, नदबई, भरतपुर व उच्चेन से पहुंची दमकलों की सहायता से करीब एक घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया.
बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का संचालन शुरु हुआ.

जानकारी के अनुसार चालक ईशरत व परिचालक मौहम्मद कैप टैंकर में एलपीजी गैस लेकर जयपुर से गोरखपुर जा रहे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सेवला के समीप गैस टैंकर के इंजन में आग लग गई. चालक-परिचालक ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, सफलता नही मिलने पर चालक- परिचालक ने कूद कर जान बचाई. आग ने चालक के केबिन को चपेट में ले लिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें