Rajasthan News: कोटा-दौसा- लालसोट मेगा हाइवे पर लबान और पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज के बीच चौथमाता के दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर रूई से भरा तेज ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी और मेगा हाइवे पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था, संतुलन बिगड़ते ही वह पलट गया और कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए, जिससे घटना स्थलक पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर लाखेरी और देईखेड़ा थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, 108 एंबुलेंस और राहत दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू कर घायलों को देईखेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।
देईखेड़ा अस्पताल में उपचार के दौरान राजाराम (50) निवासी अमरपुरा और कालूलाल निवासी करीरिया सांगोद जिला कोटा को मृत घोषित किया गया। गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सांवरा केवट (22) निवासी गुहाटा ने दम तोड़ दिया।
हादसे में यह लोग हुए घायल
हादसे में लक्ष्मी (17) निवासी गुहाटा, देवलाल (40) निवासी अमरपुरा, गिरिराज (35), रामकिशन (50) और महावीर (35) का कोटा अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं जोधराज (38) निवासी अमरपुरा, गिरिराज (20), महावीर निवासी अमरपुरा और फोरूलाल निवासी ईसरदा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में भारी रोष फैल गया।
अधिकारी मौके पर, हाईवे पर लम्बा जाम ट्रक में आगजनी
कर मृतकों व घायलों को मुआवजा देने के साथ भारी वाहनों को मेगा हाइवे से स्थायी रूप से बंद करने की मांग को लेकर लोग सड़क पर बैठ गए। मौके पर बूंदी एडिशनल एसपी उषा शर्मा, एडीएम बूंदी किशोर, लाखेरी नायब तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, जगदीश शर्मा, रामभरोस मीणा और केशोरायपाटन एसडीएम पहुंचे तथा समझाइश के प्रयास किए। हादसे के चलते मेगा हाइवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मागों से डायवर्ट कराया।
पढ़ें ये खबरें
- राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी पर असमंजस : सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के स्थगन का हुआ निर्णय, इधर शिक्षा विभाग ने कहा- तय समय पर होगा आयोजन
- साहब मेरे पति ने शारीरिक संबंध…थाने पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे की खोली पोल, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
- ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली का भंडाफोड़: एक ही सीरियल नंबर की पर्ची से फर्जीवाड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला 19 साल की युवती का शव, पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
- सेंड ऑफ सेरेमनी समारोह में युवाओं को मुख्यमंत्री साय ने किया संबोधित, कहा- स्वामी विवेकानंद ने दुनिया में बढ़ाया भारत की संस्कृति एवं सनातन का मान


