Rajasthan News: कोरोनाकाल के बाद से हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। युवा हों या बुजुर्ग, कोई भी इससे अछूता नहीं है। कुछ मामले तो स्कूल जाने वाले बच्चों के हैं जिन्हें खेलते हुए ही अटैक आ गया। राजस्थान के नागौर में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। दुकान में नमकीन लेने पहुंचे एक युवक को अचानक दिल का दौरा पड गया। मगर दुकानदार की समझ और सूझबूझ ने उस शख्स की जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार नागौर शहर के माही दरवाजे पर स्थित बलदेव नमकीन भंडार पर एक युवक नमकीन लेने पहुंचता है। युवक दुकानदार से नमकीन मांगता ही है कि इस बीच उसे हार्ट अटैक आ जाता है। वह अचानक ही बेहोश होकर नीचे गिर गया। इसके बाद पास खड़े लोगों ने संभाला और देखा उसकी हदय गति रुक गई।

अचानक ही हृदय की गति रुकने से हड़कंप मच गया। वहीं, दुकान में दुकान मालिक भागकर पास गया और संभाला। दुकानदार ने उसे करीब 1:30 मिनट तक सीपीआर दिया। जिससे युवक को होश आया। दुकान पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। युवक की हालत में थोड़ा सुधार के बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें