Rajasthan News : राजस्थान के अजमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वतखोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. भिलावट पंचायत में पदस्थ ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मूल सिंह को 5500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तर किया गया है. आरोप है कि अधिकारी ने पुश्तैनी पट्टा बनाने की एवज में 7000 रुपए रिश्वत मांगी थी, बाद में इसे 5500 रुपये पर तय किया गया. शिकायत के बाद एसीबी की अजमेर इकाई ने बुधवार को अधिकारी को रिश्वत लेते दबोच लिया.

जानकरी के मुताबिक, एसीबी अजमेर के पास ग्राम विकास अधिकारी मूल सिंह द्वारा परिवादी की पत्नी के नाम पुश्तैनी पट्टा बनाने के बदले 7,000 रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. 12 जनवरी को रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया, जिसमें 5,500 रुपए रिश्वत देना तय हुआ. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी की अजमेर रेंज ने पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी चौकी अजमेर वंदना भाटी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी ग्राम विकास अधिकारी मूल सिंह को 5,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ शुरू
आरोपी मूल सिंह से एसीबी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
पढ़ें ये खबरें
पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, वारदात की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
जाम से मिलेगी बड़ी राहत : फोरलेन फ्लाईओवर का काम शुरू, 90 करोड़ होंगे खर्च


