Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है। ताजा मामला करौली जिले से सामने आया है, जहां टोडाभीम थाना क्षेत्र में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) सीताराम को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की करौली यूनिट ने की।

सूत्रों के अनुसार, ASI सीताराम पर आरोप था कि वह एक मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष की मदद करने और चालान करने के बदले परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर ACB ने पहले इसकी पुष्टि की और फिर ट्रैप की योजना बनाई।
ACB टीम ने परिवादी को थाने बुलवाया, जहां जैसे ही ASI ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। तलाशी में पूरी रिश्वत राशि आरोपी के पास से बरामद की गई।
यह कार्रवाई ACB भरतपुर रेंज के निर्देशन में पूरी की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ACB मामले की आगे जांच में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- Delhi Blast Case में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, एक और डॉक्टर कुलगाम से गिरफ्तार, 12 गिरफ्तार आतंकियों में 6 डॉक्टर
- मोबाइल, सिम, सीक्रेट डिस्क, चाकू… ATS ने परवेज अंसारी के घर से बराबद की संदिग्ध चीजें, भारत के बाहर संपर्कों से करता बातचीत
- इंदौर में जिम ट्रेनर की पिटाई: बजरंग दल ने युवती के साथ घूमते हुए पकड़ा, VIDEO वायरल
- ‘भारी बहुमत के साथ बनेगी NDA की सरकार’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान, कहा- दोनों युवाओं को जनता ने सिखाया सबक
- बाप, बेटा, दोस्त और ‘जहर’ का कारोबारः 5 फर्मों में छापामार कार्रवाई, 7.5 करोड़ की नशीली और एक्सपायरी दवा जब्त, 5 गोदाम सील
