Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है। ताजा मामला करौली जिले से सामने आया है, जहां टोडाभीम थाना क्षेत्र में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) सीताराम को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की करौली यूनिट ने की।

सूत्रों के अनुसार, ASI सीताराम पर आरोप था कि वह एक मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष की मदद करने और चालान करने के बदले परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर ACB ने पहले इसकी पुष्टि की और फिर ट्रैप की योजना बनाई।
ACB टीम ने परिवादी को थाने बुलवाया, जहां जैसे ही ASI ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। तलाशी में पूरी रिश्वत राशि आरोपी के पास से बरामद की गई।
यह कार्रवाई ACB भरतपुर रेंज के निर्देशन में पूरी की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ACB मामले की आगे जांच में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- युवाओं को आपदा प्रबंधन में सशक्त बनाने प्रशिक्षण की शुरुआत, 4,310 स्वयंसेवकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
- Harda Crime: उधार दिए पैसे मांग रहा था शख्स, आरोपी ने जंगल ले जाकर की हत्या, फिर जला दी लाश
- EXCLUSIVE: कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 70 लाख की कार में दूसरे के लाइसेंसी हथियार लेकर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने हथियार सहित कार की जब्त
- ‘सत्ताभोगी बाबा जी को क्या लेना-देना, वे तो जहर घोलने में व्यस्त हैं…’ सीएम आवास के पास हुई घटना को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा- न्याय मांगना अपराध बन गया है
- Bihar Elections 2025: 15 अक्टूबर को तेजस्वी का नामांकन, बिहार में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, ओवैसी के संपर्क में 3 दलों के नेता