Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है। ताजा मामला करौली जिले से सामने आया है, जहां टोडाभीम थाना क्षेत्र में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) सीताराम को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की करौली यूनिट ने की।

सूत्रों के अनुसार, ASI सीताराम पर आरोप था कि वह एक मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष की मदद करने और चालान करने के बदले परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर ACB ने पहले इसकी पुष्टि की और फिर ट्रैप की योजना बनाई।
ACB टीम ने परिवादी को थाने बुलवाया, जहां जैसे ही ASI ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। तलाशी में पूरी रिश्वत राशि आरोपी के पास से बरामद की गई।
यह कार्रवाई ACB भरतपुर रेंज के निर्देशन में पूरी की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ACB मामले की आगे जांच में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- माओवाद से रोशन भविष्य की ओर : नियद नेल्ला नार योजना से बदली नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तस्वीर, कैंप मेटागुड़ा में बिजली पहुंचने से जगी विकास की नई उम्मीद
- Rajasthan News: दिल्ली पहुंचे वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा… राजस्थान की सियासत में हुई हलचल, क्या है इसके मायने
- इटारसी ऑर्डनेंस फैक्टरी में 500 पद खाली: राहुल गांधी ने कर्मचारियों से मिलकर सुनी समस्याएं, अग्निवीर नीति पर सरकार को घेरा
- UP IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 23 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- जर्जर स्कूल भवनों में शिक्षा ले रहे आदिवासी नौनिहाल, हादसे की आशंका के बीच शिक्षा समिति सभापति ने उठाई आवाज, कलेक्टर, DEO और BEO को लिखा पत्र