Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है। ताजा मामला करौली जिले से सामने आया है, जहां टोडाभीम थाना क्षेत्र में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) सीताराम को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की करौली यूनिट ने की।

सूत्रों के अनुसार, ASI सीताराम पर आरोप था कि वह एक मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष की मदद करने और चालान करने के बदले परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर ACB ने पहले इसकी पुष्टि की और फिर ट्रैप की योजना बनाई।
ACB टीम ने परिवादी को थाने बुलवाया, जहां जैसे ही ASI ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। तलाशी में पूरी रिश्वत राशि आरोपी के पास से बरामद की गई।
यह कार्रवाई ACB भरतपुर रेंज के निर्देशन में पूरी की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ACB मामले की आगे जांच में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

