Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाइयों का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में जोधपुर ACB की विशेष इकाई ने फलोदी में पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (ASI) राधाकिशन और मध्यस्थ वकील भैराराम को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को एक शिकायत के आधार पर की गई।

धारा हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जोधपुर की विशेष इकाई को शिकायत मिली थी कि फलोदी पुलिस थाने में तैनात ASI राधाकिशन एक परिवादी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में मदद करने और धारा हटाने के एवज में वकील भैराराम के माध्यम से 25,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। परिवादी को लगातार परेशान किया जा रहा था।
ट्रैप में फंसे आरोपी
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप की योजना बनाई। उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी और निरीक्षक पदमपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। ASI राधाकिशन और वकील भैराराम को परिवादी से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ और जांच जारी
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि एक दिन पहले, 10 जून को झुंझुनूं में ACB ने AEN और AAO को रिश्वत लेते ट्रैप किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। ACB की इन लगातार कार्रवाइयों से भ्रष्टाचारियों में खलबली मची हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- शादी के बाद हो रही हत्याओं पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने जताई चिंता, कही ये बड़ी बात…
- इस रास्ते में मंडरा रही मौत..! झाड़ियों से आया बाघ, बाइक से जा रहे पति-पत्नी और 2 बच्चों पर मारा झपट्टा, उसके बाद…
- पद्मश्री सम्मानित डॉक्टर का ऐसा अपमान: अस्पताल ने पत्नी को रेबीज का इंजेक्शन लगाने कटवाए चक्कर, फिर किया इनकार
- ‘बर्मिंघम के बब्बर शेर’ : टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया, CM साय ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाई
- महाकाल क्षेत्र में खाद्य विभाग का छापा, जांच में मिली लापरवाही, रेस्टोरेंट-भोजनालय को नोटिस