![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: जयपुर. 14 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सुरेश कुमार को जयपुर मेट्रो-द्वितीय की पॉक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-3 ने 20 साल की कैद व 2.08 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. जज नरेन्द्र सिंह मालावत ने यह आदेश दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/09/rape-news-1024x580.jpg)
विशेष लोक अभियोजक ललिता महरवाल ने बताया कि पीड़िता की मां ने 22 नवंबर, 2020 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक दिन पहले से उसकी 14 साल की बेटी कहीं पर चली गई है. उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. उनका ड्राइवर सुरेश भी गांव गया हुआ था. जब उन्होंने उसके घर फोन किया तो पता चला कि वह वहां पर भी नहीं है. उन्हें संदेह है कि उसकी नाबालिग बेटी को सुरेश कुमार ही ले गया है.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर 2 जुलाई, 2021 को पीड़िता को पाली से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चालान पेश किया. कोर्ट में दिए बयानों में पीड़िता ने कहा कि आरोपी घर पर काम करता था और इसके चलते उसकी जान- पहचान हो गई थी. इस दौरान 21 नवंबर 2020 को वह आरोपी के साथ एमपी चली गई और वहां कुछ महीने किराए के मकान में रहे. उसके बाद वे पाली आ गए और पति-पत्नी की तरह रहे. इस दौरान सुरेश ने उससे कई बार संबंध बनाए. कोर्ट ने मामले के साक्ष्यों व गवाहों के बयानों पर अभियुक्त को 20 साल की कैद व जुर्माने की सजा सुनाई.
पढ़ें ये खबरें भी
- Jiwaji University Fraud Case: प्रोफेसर के सत्याग्रह में शामिल हुए युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले- युवाओं की शिक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़
- चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी… सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया अस्पताल
- Video of fight Goes Viral: पत्नी के बाल पकड़कर घसीटा, फिर सास-ससुर पर बरसाए लाठी-डंडे, तीन दिन पहले महिला को निकाला था घर से बाहर
- कोतवाल साहब! ये थप्पड़कांड नहीं है…जाम में फंसे MLA योगेश वर्मा का फूटा गुस्सा, खाकी की लगाई क्लास, VIDEO वायरल
- ’14 सीटों पर AAP को हरवाया,’ दिल्ली में BJP की जीत पर शिवसेना (UBT) का दावा, कहा- कांग्रेस की वजह से हुई केजरीवाल की हार