Rajasthan News: जयपुर. 14 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सुरेश कुमार को जयपुर मेट्रो-द्वितीय की पॉक्सो मामलों की विशेष कोर्ट-3 ने 20 साल की कैद व 2.08 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. जज नरेन्द्र सिंह मालावत ने यह आदेश दिया.

विशेष लोक अभियोजक ललिता महरवाल ने बताया कि पीड़िता की मां ने 22 नवंबर, 2020 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक दिन पहले से उसकी 14 साल की बेटी कहीं पर चली गई है. उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. उनका ड्राइवर सुरेश भी गांव गया हुआ था. जब उन्होंने उसके घर फोन किया तो पता चला कि वह वहां पर भी नहीं है. उन्हें संदेह है कि उसकी नाबालिग बेटी को सुरेश कुमार ही ले गया है.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर 2 जुलाई, 2021 को पीड़िता को पाली से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चालान पेश किया. कोर्ट में दिए बयानों में पीड़िता ने कहा कि आरोपी घर पर काम करता था और इसके चलते उसकी जान- पहचान हो गई थी. इस दौरान 21 नवंबर 2020 को वह आरोपी के साथ एमपी चली गई और वहां कुछ महीने किराए के मकान में रहे. उसके बाद वे पाली आ गए और पति-पत्नी की तरह रहे. इस दौरान सुरेश ने उससे कई बार संबंध बनाए. कोर्ट ने मामले के साक्ष्यों व गवाहों के बयानों पर अभियुक्त को 20 साल की कैद व जुर्माने की सजा सुनाई.
पढ़ें ये खबरें भी
- दिवाली पर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया आधुनिक किसान रेस्ट हाऊस का लोकार्पण, किसानों को 11.09 करोड़ बोनस राशि का दिया चेक
- बांग्लादेश सेना के ले.जनरल रहमान ने की आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात ; जानें पूरा मामला
- दीपावली से पहले गन्ना किसानों के खिले चेहरे : विधायक भावना बोहरा और प्रशासनिक प्रयासों से 15.99 करोड़ की राशि जारी
- Katni Accident: ट्रैक्टर की टक्कर से पुल से गिरा युवक, मौत, चालक फरार
- IND vs AUS ODI Series: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा कारनामा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज