Rajasthan News: गंगापुर सिटी. गंगापुर सिटी की एक विवाहिता बेटी की उसके ससुराल भरतपुर के भुसावर में 25 नवंबर को संदिग्ध मौत हो गई थी. मामले को लेकर विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता को तेजाब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी के सैनिक नगर, सालौदा मोड निवासी मदनमोहन जांगिड़ ने भुसावर थाने (भरतपुर) में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. मदनमोहन ने बताया कि उसकी बेटी अर्चना का विवाह 28 अप्रैल 2019 को धनेश उर्फ दिनेश पुत्र रामगोपाल निवासी नया गांव खालसा तहसील भुसावर के साथ गंगापुर सिटी में हुआ था. विवाह के बाद से ही इन्होंने पुत्री अर्चना से दहेज की मांग करना शुरू कर दिया. दहेज की बात पर ससुराल पक्ष के लोग अर्चना के साथ आए दिन मारपीट करते थे.
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को दोपहर तीन बजे उन्हें सूचना मिली कि अर्चना ने तेजाब पी लिया है. इस पर उसके ससुराल के लोग उसे एसएमएस अस्पताल में ले आए हैं. शाम सात बजे उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री अर्चना की मौत हो गई है. अर्चना के पिता मदनमोहन जांगिड़ ने बताया कि उनकी पुत्री 6-7 माह की गर्भवती थी. जिसे इन लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक मार दिया. इस पर उन्होंने अर्चना के पति धनेश उर्फ दिनेश, ससुर रामगोपाल, सास राममूर्ती, देवर सोनू उर्फ केशव, ननद शीतल निवासी नयागांव खालसा तहसील भुसावर के खिलाफ भुसावर थाना में मामला दर्ज करवाया हैं. मामले की जांच भुसावर के पुलिस उपाधीक्षक सीताराम बैरवा कर रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में EOW का छापा: रतलाम में लेखाधिकारी के घर पर दी दबिश, धार में पिता के घर भी पहुंची टीम
- पटवारी और RI के जिले में निवास को लेकर नई गाइडलाइन जारीः तहसीलदारों को दिए गए निर्देश, डेली वर्किंग शीट होगी तैयार
- अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास, मायावती ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, बोली- कार्रवाई करें नहीं तो
- CG NEWS: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पर्चा फेंक कर फैलाया दहशत
- नगर निगम राजनांदगांव : कांग्रेस ने युवा नेता निखिल पर जताया भरोसा, भाजपा ने पूर्व सांसद-पूर्व महापौर मधुसूदन को दिया है टिकट