Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने कहा कि रोडवेज की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए एवं बसों के कुशल और लाभकारी संचालन के लिए अधिकारियों की जवाबदेही बेहद आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति एवं नई बसों की खरीद के लिए 5 वर्ष का एक्शन प्लान तैयार करने और नई भर्तियों में स्थाई एवं संविदा कर्मियों का संतुलन बनाये रखने के निर्देश दिए.


अध्यक्ष श्रेया गुहा शनिवार को रोडवेज मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी. उन्होने कहा कि निगम को राज्य सरकार के द्वारा दी गई जिम्मेदारी एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ-साथ व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाते हुए हर दिशा में प्रयास करना चाहिए. उन्होंने राजस्व की गत वर्षों से तुलना कर लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए नए वैकल्पिक मार्ग तलाशने के साथ ही अन्य राज्यों में मुनाफे में चल रहे रोडवेज उपक्रमों का परफॉरमेन्स एनालिसेस करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने निगम में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की आयु विश्लेषण एवं कंडम होने वाली बसों की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए है.

बैठक में रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने निगम की संरचना, कार्य, आय-व्यय एवं राज्य सरकार से प्राप्त वित्तीय सहायता, बसों की प्रति किलोमीटर लागत, आरटीडीआईएफ फण्ड से मिलने वाली बकाया राशि, महिलाओं और विद्यार्थियों सहित विभिन्न श्रेणियों में दी जाने वाली रियायतों के साथ 100 दिवसीय कार्ययोजना की जानकारी दी.
इस अवसर पर रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन/यातायात) श्रीमती अनीता मीना, वित्तीय सलाहकार रामगोपाल, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी सहित रोडवेज के उच्चाधिकारी मौजूद रहें.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें