Rajasthan News: एग्जिट पोल के बाद राजस्थान के सियासत में निर्दलीय और छोटे पार्टियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण बता रहे हैं। राजनीति के जानकारों की मानें तो अगर कोई भी पार्टी स्पष्ट बहुमत तक नहीं पहुंच पाती हैं तो ऐसे में निर्दलीय और छोटे दलों के विजयी प्रत्याशी अहम साबित हो सकते हैं।

इस बीच एग्जिट पोल के बाद मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी और छोटे दलों के उम्मीदवारों के पास भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के फोन आने भी शुरू हो गए है। भरतपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में से तीन विधानसभा क्षेत्रों में निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशी मजबूत स्थिति में हैं।

CONGRESS-BJP

जिले की बयाना-रूपबास विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी ऋतु बनावत की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उनके साथ संपर्क साध रहे हैं।

कांग्रेस खेमे से भरतपुर के विधायक डॉक्टर सुभाष गर्ग ने भी बनावत से संपर्क साधा है। इसी तरह नगर विधानसभा क्षेत्र से नेम सिंह फौजदार और कामां विधानसभा क्षेत्र से सीए मुख्तयार अहमद के पास भी बड़े नेताओं के फोन आने लगे हैं।

बता दें कि राजस्थान में आ रहे एग्जिट पोलों से स्पष्ट है कि एक पार्टी को पूर्ण रूप से बहुमत नहीं मिल पा रहा। ऐसे में उम्मीदवार किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें