Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण गुप्ता को मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द होने पर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन घंटे आईसीयू में इलाज चलने के बाद उनकी तबीयत ठीक होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने मीडिया को बताया कि सीईओ प्रवीण गुप्ता दोपहर करीब 12.15 बजे खाना खा रहे थे. इस दौरान उन्हें खांसी और फिर उल्टी हुई. कुछ देर में घबराहट शुरू हो गई. उन्हें सुबह सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द हुआ था. इसके बाद वे बेहोश हो गए. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सुरक्षा गार्ड और घर के सदस्य एसएमएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया. जांच में उनकी ईसीजी रिपोर्ट नॉर्मल आई. गुप्ता को इमरजेंसी में भर्ती कर मेडिसिन और हार्ट से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों उनका इलाज किया. शाम चार बजे उनकी तबीयत में काफी सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि उनको पहले सीने में दर्द हुआ था. इसके बाद सांस लेने में तकलीफ हुई थी. ईसीजी, ब्लड की जांच और एक्स-रे करवाने और प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया. इसके हालांकि, शाम चार बजे तबीयत ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही प्रवीण गुप्ता खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज में औचक निरीक्षण को पहुंचे. यहां पर हर जगह से आए पोस्टल बैलट के संग्रहण और, छंटनी सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मतगणना प्रशिक्षण की तैयारी के बारे में भी दिए निर्देश दिए है। बता दें कि कल से मतगणना प्रशिक्षण शुरू होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मिली सजा! लड़की पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर गोली मारकर की युवक की हत्या
- AAP का घोषणा पत्र आज: अरविंद केजरीवाल जारी करेंगे मेनिफेस्टो, दिल्लीवासियों के लिए कर सकते हैं ये बड़े ऐलान
- सरकारी योजनाओं का बुरा हालः पीएम मातृ वंदना योजना के 48,000 गर्भवती महिलाओं को नहीं मिला लाभ, पेंडिंग शिकायतों का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख से ऊपर
- रांची में पूर्व पार्षद को छेड़खानी करने से रोका, तो युवक को हॉकी और बेंत से मार कर किया अधमरा, पुलिस ने दर्ज की FIR
- बड़ी खबर: महू नहीं आएंगी प्रियंका गांधी, जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली से चंद घंटे पहले कार्यक्रम में किया बदलाव