Rajasthan News: जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की मौत के मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सख्त कदम उठाया है। घटना के करीब दो महीने बाद सीबीएसई ने स्कूल की मान्यता सीनियर सेकेंडरी स्तर तक तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। जांच में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े नियमों और सीबीएसई की मान्यता शर्तों के गंभीर उल्लंघन सामने आए हैं।

बता दें कि नीरजा मोदी स्कूल जयपुर के नामी निजी स्कूलों में गिना जाता है, जहां की फीस भी काफी अधिक मानी जाती है। ऐसे में मान्यता रद्द होने का असर बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों पर पड़ेगा।
सीबीएसई की जांच रिपोर्ट में बताया गया कि स्कूल की ऊपरी मंजिलों पर सुरक्षा जाली या गार्ड नहीं लगाए गए थे, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ था। इसके अलावा कई अन्य सुरक्षा और प्रशासनिक नियमों का भी पालन नहीं किया गया। बोर्ड ने इससे पहले 20 नवंबर को स्कूल को नोटिस जारी कर एक महीने में जवाब मांगा था, लेकिन खामियां दूर न होने पर मान्यता रद्द करने का फैसला लिया गया।
सीबीएसई ने स्कूल की मान्यता सीनियर सेकेंडरी स्तर तक रद्द की है। हालांकि, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को सत्र 2025-26 में उसी स्कूल से बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति दी गई है। वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को 31 मार्च 2026 तक नजदीकी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में स्थानांतरित करना होगा। इन दोनों कक्षाओं में न तो नया प्रवेश होगा और न ही प्रोन्नति दी जाएगी।
स्कूल एक शैक्षणिक वर्ष के बाद सत्र 2027-28 से माध्यमिक स्तर की मान्यता के लिए आवेदन कर सकेगा, वह भी सभी नियमों के पूर्ण अनुपालन के बाद। सीनियर सेकेंडरी स्तर की संबद्धता इसके दो साल बाद ही मांगी जा सकेगी। कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को लेकर फैसला राजस्थान राज्य शिक्षा विभाग करेगा।
गौरतलब है कि 1 नवंबर को छात्रा अमायरा की स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगाने के बाद मौत हो गई थी। इस मामले में स्कूल प्रशासन ने हाल ही में कक्षा अध्यापिका पुनीता शर्मा और गणित शिक्षिका रचना को नौकरी से हटा दिया था।
इसके अलावा राजस्थान शिक्षा विभाग ने भी 17 दिसंबर को स्कूल को नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब 24 दिसंबर तक मांगा गया था। नोटिस में आरोप था कि घटना के बाद मौके से सबूत मिटाए गए और स्कूल की किसी भी मंजिल पर पर्याप्त सुरक्षा मानक मौजूद नहीं थे।
पढ़ें ये खबरें
- भाजपा के महाभ्रष्ट राज में मेले के नाम पर… अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
- साय कैबिनेट में पुलिस कमिश्नरेट के नए मसौदे पर लगेगी मुहर: पूरे जिले में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली ! पहले कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर के लिए इन अधिकारियों के नाम चर्चा में…
- लॉकडाउन के दौरान औरंगाबाद रेल हादसे के बाद अब इंसाफ की लड़ाई, मृत बेटों के मुआवज़े पर डाका, बैंक मैनेजर पर अनुदान और पीएम आवास राशि हड़पने का आरोप
- PM मत्स्य सम्पदा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी कोटेशन लगाकर ली 32 लाख सब्सिडी, EOW में FIR दर्ज
- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना तय! इस टीम को मिल सकती है डायरेक्ट एंट्री

