Rajasthan News: केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं के साथ अलवर जिले में बनने वाले तीन रेलवे ओवरब्रिज का वर्चुअली शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा भी मौजूद रहे। 

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को प्रदेश के साथ-साथ अलवर जिले को तीन रेलवे ओवरब्रिज की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि सेतुबंध परियोजना के तहत 62.86 करोड़ रूपये की लागत से एलसी-111ए (अलवर शहर में टेल्को सर्किल से अलवर-बहरोड़) को जोड़ने वाले रोड़, 36.31 करोड़ की लागत से बनने वाले एलसी-86 (सोडावास-नूंह सड़क एसएच-11) एवं 44.43 करोड़ की लागत से बनने वाले एलसी-68 (हिण्डौन-कठूमर सड़क एसएच-22) पर रेलवे क्रॉसिंग पुल का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि इन आरओबी के निर्माण होने पर जिले सहित प्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बल मिलेगा तथा आमजन को आगमन में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली-मुम्बई नेशनल हाईवे, बडोदामेव से पनियाला हाईवे की सौगात दी है तथा सरिस्का एलिवेटेड रोड़ निर्माण कराने की घोषणा भी गई है जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलने के साथ पर्यटन क्षेत्र को बढावा मिलेगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें