Rajasthan News: गुजरात के राजकोट हादसे से सबक लेते हुए राजस्थान में सतर्कता बरतने के लिए स्वायत्त शासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत प्रदेश के सभी गेम जोन्स में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें दुरुस्त करवाया जाएगा।

गेम जोन्स की होगी माॅनिटरिंग

विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी निकायों के आयुक्त और ई.ओ. को जल्द से जल्द अपने क्षेत्रों में चल रहे गेम जोन्स का निरीक्षण करने के लिए टीमें गठित करने और इस पूरे काम की माॅनिटरिंग करनी होगी। अग्निशमन के साथ अन्य व्यवस्थाएं रखनी होंगी पुख्ता चूंकि गेम जोन्स में बड़ी संख्या में लोग खास तौर पर वीकेंड पर अपने परिवारों के साथ जाते हैं। ऐसे में ऐसी जगहों पर अग्निशमन के साथ अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता रखना संचालक की जिम्मेदारी होगी। साथ निकाय अधिकारियों पर भी इन व्यवस्थाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।

लापरवाही मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

स्वायत्त शासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि कमाई के लालच में किसी के जीवन से खिलवाड़ को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में यदि किसी गेम जोन्स में सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें