
Rajasthan News: आबूरोड. शहर के गांधीनगर में गुरुवार रात्रि को एक पिता के मारपीट करने से घायल 17 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. मारपीट से गंभीर घायल बालिका को परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर सुबह माउंट आबू पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा व शहर थानाधिकारी बंशीलाल साद मौके पर पहुंचे. शव को मोर्चरी में रखवाकर मृतका के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि मारपीट डंडे से की गई, हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. मामले में पूछताछ की जा रही है.
शहर थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि मंगलवार रात्रि गांधीनगर रीको वुडलैंड के पास निवासी फतेह मोहम्मद ने पढ़ाई की बात को लेकर उसकी बेटी मोमीना (17) के साथ मारपीट कर दी. जिसमें बालिका को अंदरुनी चोटें आने से उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘राष्ट्रीय जनता दल को आरक्षण पर बोलने का कहीं से भी कोई हक नहीं है’
- Rajasthan News: दौसा में अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रातों-रात अतिक्रमण ध्वस्त
- छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी पदयात्रा, 19 मार्च को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपेंगे ज्ञापन
- Rajasthan News: रणथंभौर नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, दो साल में 17 बाघों की जान गई
- IPL 2025: किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच? यहां देखिए टॉप 10 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट…