Rajasthan News: आबूरोड. शहर के गांधीनगर में गुरुवार रात्रि को एक पिता के मारपीट करने से घायल 17 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. मारपीट से गंभीर घायल बालिका को परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर सुबह माउंट आबू पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा व शहर थानाधिकारी बंशीलाल साद मौके पर पहुंचे. शव को मोर्चरी में रखवाकर मृतका के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि मारपीट डंडे से की गई, हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. मामले में पूछताछ की जा रही है.
शहर थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि मंगलवार रात्रि गांधीनगर रीको वुडलैंड के पास निवासी फतेह मोहम्मद ने पढ़ाई की बात को लेकर उसकी बेटी मोमीना (17) के साथ मारपीट कर दी. जिसमें बालिका को अंदरुनी चोटें आने से उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड, IMD ने जारी किया बारिश और ओले का अलर्ट
- राजद को मिल गया नया प्रदेश अध्यक्ष! जानें किसे मिल रही जिम्मेदारी? पढ़िए पूरी खबर
- ACCIDENT : बालू से लदे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को मारी ठोकर, एक की मौत, इधर ट्रक और कार की भिड़ंत में दो जिंदगी खामोश
- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा ‘सांप्रदायिक’ नहींः मुहम्मद यूनुस सरकार का एक और कट्टरपंथी वाला बयान, हमलों को राजनीतिक बताकर झाड़ा पल्ला- Violence Against Hindu
- पॉवर गॉशिप: चौथे नंबर पर भी समर्थक का ही नाम…भरोसा देने वाले हो गए गायब…डिमांड हाई है..! गांवों में साले साहब की सोलर लाइट के बड़े चर्चे…