Rajasthan News: राजस्थान में चिकित्सा विभाग के हालिया तबादलों ने स्वास्थ्य विभाग में नए कार्यक्षेत्र और पदस्थापनाओं को लेकर चर्चा तेज कर दी है। 15 जनवरी को जारी ANM कैडर की सूची में एक विशेष पोस्टिंग ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस सूची में इंद्रावती कुल्हारी की नई पोस्टिंग के स्थान पर लिखा गया, “झुंझुनू जिले से बाहर सुदूर स्थान पर,” जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पोस्टिंग ने खींचा ध्यान
203 ANMs की इस तबादला सूची में इंद्रावती कुल्हारी का नाम 143वें नंबर पर था। उनकी पहली पोस्टिंग झुंझुनू के उदयपुरवाटी के इंद्रपुरा से “झुंझुनू जिले से बाहर सुदूर स्थान पर” कर दी गई। इस अस्पष्ट विवरण ने सभी का ध्यान खींचा और इसे लेकर विभाग में अलग-अलग व्याख्याएं हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल
तबादला सूची का यह अजीबोगरीब विवरण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, इस पर अभी तक किसी भी अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
तबादलों का सिलसिला जारी
राजस्थान सरकार ने नए साल की शुरुआत के साथ 1 जनवरी से चिकित्सा विभाग में तबादले शुरू किए थे, जिन्हें 10 दिनों के लिए तय किया गया था। बाद में यह अवधि बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी गई।
डॉक्टरों के तबादले भी जारी
15 जनवरी को चिकित्सा विभाग ने 189 डॉक्टरों के तबादलों की सूची भी जारी की। इस सूची के अनुसार, विभिन्न जिलों के अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती में बदलाव किया गया है। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद यह आदेश संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने जारी किए। सूची को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Cannes Film Festival 2025 : Alia Bhatt ने पोस्टपोन किया अपना कान्स डेब्यू, इस कारण दी बड़ी कुर्बानी …
- कर्नल सोफिया पर टिप्पणी कर बुरे फंसे विजय शाह: मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी, इधर बंगले की बढ़ाई गई सुरक्षा
- यमुना नदी में पलूशन पर DPCC की रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा, 2 वर्षों में पानी की गुणवत्ता में गिरावट, निचले स्तर पर पहुंचा लेवल
- Bihar News: भारतीय निर्वाचन आयोग ने सुलझाई 20 साल पुरानी समान एपिक नंबरों की समस्या
- Bihar Home Guard Bharti 2025 : होमगार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट, महिला- पुरुष अभ्यर्थी बहा रहे हैं पसीना